Lok Saba Election Result 2024: नायडू-नीतीश पर सिब्बल के बयान ने बढ़ा दी बीजेपी की टेंशन, क्या होने वाला है खेला
18वीं लोकसभा के लिए सरकार के गठन से पहले राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को लेकर बयान दिया है. सिब्बल ने कहा कि दोनों नेताओं ने हमेशा संघीय ढांचे को बनाए रखा है.
Kapil Sibal On JDU And TDP: लोकसभा चुनाव में बीजेपी के बहुमत के आंकड़े से चूकने के बाद जनता दल यूनाइटेड प्रमुख नीतीश कुमार और तेलुगु देशम पार्टी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू संभावित किंगमेकर के रूप में उभरे हैं.
राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि दोनों नेता उन मूल्यों को बनाए रखेंगे, जिन पर वे मुख्यमंत्री रहते हुए कायम रहे थे. सिब्बल ने कहा कि, नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू ने हमेशा संघीय ढांचे को बनाए रखा है. कुछ साल पहले नायडू जी ने कहा था कि तानाशाही सरकार नहीं चल सकती. और राज्यों की सहमति के बिना ईडी और सीबीआई CBI जो कुछ भी कर रही है, वह स्वीकार्य नहीं है.
कपिल सिब्बल ने कहा, मैं उन मूल्यों को बनाए रखने के लिए उन्हें सलाम करता हूं और मुझे उम्मीद है कि वे उन मूल्यों को बनाए रखेंगे, जिन पर वे मुख्यमंत्री रहते हुए कायम रहे थे. 2024 के लोकसभा चुनाव की मतगणना मंगलवार को हुई. भारत के चुनाव आयोग के अनुसार, भाजपा ने 240 सीटें जीतीं, जो 2019 की 303 सीटों से बहुत कम है. दूसरी ओर, कांग्रेस ने 99 सीटें जीतकर मजबूत वृद्धि दर्ज की. भारतीय ब्लॉक ने कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करते हुए और सभी पूर्वानुमानों को धता बताते हुए 230 का आंकड़ा पार कर लिया.
कपिल सिब्बल ने तंज कसते हुए न सिर्फ पीएम नरेंद्र मोदी के 'भगवान ने मुझे भेजा है' वाले बयान पर घेरा बल्कि मंगलसूत्र वाली टिप्पणी पर भी लपेटा. वह बोले कि उनकी बीवी का मंगलसूत्र सेफ रहेगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कपिल सिब्बल ने बताया, "मुझे याद है कि भगवान ने उन्हें (नरेंद्र मोदी) भेजा है. शायद गठबंधन के लिए भेजा होगा. अब यह गठजोड़ ऊपरवाले की देन है." कपिल सिब्बल के मुताबिक, कॉमन मिनिमम प्रोग्राम भी ईश्वर की देन होगा. कैसे ऊपर वाला यह प्रोग्राम दे सकता है? भगवान ने जहां-जहां पदचिह्न रखे, वे गायब हो गए. देखिए कि यूपी में क्या हुआ. सीनियर एडवोकेट ने यह भी सवाल उठाया, "नरेंद्र मोदी से मैं पूछता हूं कि क्या भगवान के साथ कोई गठबंधन कर सकता है?" उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी का सहयोगियों को खत्म करने का इतिहास है.