हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: राज्य की सभी 90 विधानसभा सीटों पर सोमवार को 65.75 फीसदी मतदान हुआ, जो कि पिछले 19 साल में सबसे कम है. टोहाना सीट पर सबसे ज्यादा 80.56 फीसदी मतदान हुआ, जबकि सीएम मनोहर लाल खट्टर की करनाल सीट पर 49.3 फीसदी लोगों ने ही वोट डाले. सबसे कम मतदान पानीपत सिटी सीट पर हुआ, जहां केवल 45 फीसदी लोगों ने ही अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.


2000 के विधानसभा चुनाव में हरियाणा में करीब 69 फीसदी मतदान हुआ था. 2005 के विधानसभा चुनाव में मतदान में बढ़ोतरी देखने को मिली और मतदान प्रतिशत बढ़कर 71.9 फीसदी पर पहुंच गया. 2009 में भी हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान 72.3 फीसदी मतदान हुआ. 2014 विधानसभा चुनाव के दौरान सबसे ज्यादा 76.13 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. 2019 के लोकसभा चुनाव में भी हरियाणा में 70.34 फीसदी मतदान दर्ज हुआ.


हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. वर्तमान में बीजेपी के पास 48 विधायक हैं, जबकि कांग्रेस के विधायकों की संख्या 17 है. हरियाणा में मतदान के लिए चुनाव आयोग ने 19,578 मतदान केंद्र बनाए थे. हरियाणा विधानसभा चुनाव में कुल 1169 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें से 105 महिलाएं हैं.


तमाम एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी 70 से अधिक सीटें जीतकर सत्ता में वापसी कर सकती है. एग्जिट पोल में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस दहाई का आंकड़े तक भी पहुंचती हुई दिखाई नहीं दे रही है. हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.


हरियाणा चुनाव: कड़े मुकाबले वाली सीटों पर हुआ 80 फीसदी तक मतदान