Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र चुनाव को लेकर तेलंगाना से बीजेपी नेता माधवी लता भी एक्टिव हो गई हैं. माधवी लता ने एकनाथ शिंदे को बालासाहेब ठाकरे का असली वंशज बताया है. भाजपा नेता ने ये भी कहा कि बालासाहेब ठाकरे के जमाने में धारावी में मुसलमानों की संख्या कम थी और हिंदुओं की संख्या ज्यादा थी, लेकिन अब हालात उलटे हो गए हैं. 


माधवी लता ने कहा कि मुंबई में बालासाहेब ठाकरे के नाम का एक शेर था, “वंशज होने से कोई शेर नहीं होता”. एकनाथ शिंदे ही बालासाहेब के असली वंशज है. इसके बाद उन्होंने कहा कि बालासाहेब ठाकरे के जमाने मे धारावी 25 टक्का मुस्लिम रहते थे और 75 टक्का हिंदू अब जाकर हालत देखो, उलटी परिस्थिती हुई है. महाविकास आघाडी के साथ जाने वाले लोग हिंदू कैसे हो सकते है. 


उलेमा बोर्ड से पैसे लेकर चुनाव लड़ रही MVA


माधवी लता ने ये भी कहा कि उलेमा बोर्ड किसको पत्र लिख रहा है? क्या उनकी मांग है. अब वह धर्म की बात करते है तो हम क्या करें. महाविकास आघाडी उलेमा बोर्ड से पैसे लेकर चुनाव लड़ रही है. हमने किसी को पैसे देकर प्रचार करने के लिए बोला है क्या? 


‘अजान लाउडस्पीकर पर लगाना, यह मजहब के खिलाफ’ 


वहीं राज ठाकरे बयान पर माधवी लता ने कहा कि अजान लाउडस्पीकर पर लगाना, यह मजहब के खिलाफ है. वो (उद्धव ठाकरे) संभाजीनगर मे आकार बोल रहे है, यानी यह मुस्लिम लोगों को मार रहा है. 15 मिनट की बात कर रहा है, किसके दम पर मुस्लिमों के दम पर ना?


'अब इस बार हिंदू वोट नहीं टूटेंगे'


माधवी लता ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता जाग जाओ. आमची मुंबई जाग उठो और महाविकास आघाडी को फेंक दो. महाराष्ट्र मुख्यमंत्री कौन होगा यह दिल्ली तय करेगी. 


यह भी पढ़ें- Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे को क्यों CM बनवाना चाहते हैं जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष? बता दी वजह