चार दिन पहले पार्टी में आए CM शिवराज के साले को कांग्रेस ने दिया टिकट, चौथी लिस्ट में 29 नामों का एलान
संजय सिंह बीते तीन नवंबर को मध्य प्रदेश के दिग्गज नेता कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए थे. सदस्यता ग्रहण करने के बाद उस वक्त उन्होंने कहा था कि बीजेपी नामदारों को उतार रही है और कामदारों को निकाला जा रहा है.
Madhya Pradesh Assembly Election 2018: 4 दिन पहले कांग्रेस में शामिल हुए मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के साले संजय सिंह मेसानी को कांग्रेस ने वारासिवनी विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा है. आज बुधवार को कांग्रेस ने राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में 29 उम्मीदवारों के नाम हैं.
संजय सिंह बीते तीन नवंबर को मध्य प्रदेश के दिग्गज नेता कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए थे. सदस्यता ग्रहण करने के बाद उस वक्त उन्होंने कहा था कि बीजेपी नामदारों को उतार रही है और कामदारों को निकाला जा रहा है. उन्होंने बीजेपी पर वंशवाद का भी आरोप लगाया था.
INC COMMUNIQUE
Announcement of Congress candidates for the ensuing elections to the Legislative Assembly of Madhya Pradesh. @INCMP pic.twitter.com/4y08xm5JeL — INC Sandesh (@INCSandesh) November 7, 2018
संजय सिंह ने अपने बयान में कहा था, "मध्यप्रदेश को अब शिवराज की नहीं कमलनाथ की जरूरत है, प्रदेश में शिवराज को बहुत वक्त हो गया है. बीजेपी के नेताओं में ही आपसी द्वंद्व चल रहा है. नामदारों को उतारा जा रहा है कामदारों को निकाला जा रहा है. परिवारवाद और वंशवाद फल फूल रहा है. बीजेपी उम्मीदवारों की जो लिस्ट आई है उसमें पिता के बाद पुत्रों और बेटियों को उतारा जा रहा है. मोदीजी ने कहा था मैं कामदार हूं. मैं पूछना चाहता हूं कि कामदारों का क्या हुआ? मैं शिवराज सिंह का परिवार नहीं हूं, मैं रिश्तेदार हूं. मेरा कुल और गोत्र अलग है."
वहीं, कांग्रेसी नेता कमलनाथ ने संजय सिंह के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर कहा था कि वो मध्य प्रदेश के लिए जिस निष्ठा के साथ बीजेपी में रहे उसी निष्ठा के साथ कांग्रेस में रहेंगे.
आपको बता दें कि बीते रोज़ कांग्रेस ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपनी तीसरी लिस्ट जारी की थी. तीसरी लिस्ट में कांग्रेस ने 13 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया था. इससे पहले दूसरी लिस्ट में 16 उम्मीदवार और पहली लिस्ट में 155 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया जा चुका है. कांग्रेस अब तक मध्य प्रदेश के 213 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है. मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों के लिए 28 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि वोटों की गिनती 11 दिसंबर को की जाएगी.