मध्य प्रदेश: इंदौर में आवारा कुत्ते बने चुनावी मुद्दा, लोगों ने लगाए पोस्टर- कृपया वोट मांगने न आयें
अागामी मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले इंदौर में कुत्ते चुनाव का मुद्दा बन गए हैं. इंदौर के मशहूर राजवाड़ा बाजार इलाके में लोगों ने पोस्टर लगाकर कुत्तों की समस्या के चलते चुनाव का बहिष्कार करने की घोषणा की है.
भोपाल: अागामी मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले इंदौर में कुत्ते चुनाव का मुद्दा बन गए हैं. इंदौर के मशहूर राजवाड़ा बाजार इलाके में लोगों ने पोस्टर लगाकर कुत्तों की समस्या के चलते चुनाव का बहिष्कार करने की घोषणा की है. दरअसल शहर के लोग सड़कों पर घूमते आवाड़ा कुत्तों से परेशान हैं. इंदौर के लोग नगर निगम की लापरवाही से परेशान होकर चुनाव के बहिष्कार करने का फैसला किया है. इंदौर के मशहूर राजवाड़ा बाजार के कुंवर मंडली इलाके में लोगों ने पोस्टर लगाकर वोट ना देने की घोषणा कर दी है. लोगों का कहना है कि आए दिन कुत्ते राह चलते लोगों, बच्चों को काटते लेते हैं. सड़कों पर आवारा कुत्तों का आंतक है.
कुत्तों से परेशान लोग अब शहर में खुद निकलकर कुत्तों को पकड़ने काम कर रहे हैं. हैं लोगों का कहना है कि जब वह अधिकारियों के पास शिकायत लेकर पहुंचते हैं तो उनकी शिकायत कोई नहीं सुनता.
शहर में कुत्तों से परेशान लोग जहां शिकायत कर रहे हैं तो वहीं कांग्रेस इस मामले में सीधे तौर पर इंदौर में बीजेपी की महापौर मालिनी गौड़ और बीजेपी नेताओं को इसके लिए जिम्मेदार बता रही है. कांग्रेस का कहना है कि वह नगर निगम समेत अलग-अलग मंचों पर इस समस्या को उठाते रहती है. वहीं जब मालिनी गौड़ से जब आवारा जानवरों पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा," आवारा जानवर कहां है.'' बता दें कि इंदौर को नगर निगम पिछले 2 सालों से देश का सबसे साफ शहर होने का तगमा दे रही है.