MP में कांग्रेस जल्द जारी कर सकती है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, दिल्ली के वॉर रूम में चल रही स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक, ये दिग्गज हैं मौजूद
Madhya Pradesh : भारतीय जनता पार्टी ने पिछले महीने ही यहां उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) ने दो दिन पहले 10 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी.
![MP में कांग्रेस जल्द जारी कर सकती है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, दिल्ली के वॉर रूम में चल रही स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक, ये दिग्गज हैं मौजूद Madhya Pradesh Assembly Election 2023 Congress candidate first list screening committee Meeting in Delhi Kamal Nath and Digvijay Singh MP में कांग्रेस जल्द जारी कर सकती है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, दिल्ली के वॉर रूम में चल रही स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक, ये दिग्गज हैं मौजूद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/03/bc0ceab40ac64c59dcaf9a46025735611693755112787651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh Assembly Election 2023: कांग्रेस मध्य प्रदेश में इस साल नवंबर-दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में पूरी तरह जुट गई है. उम्मीदवारों की सूची तय करने के लिए कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की नई दिल्ली में आज (12 सितंबर 2023) बैठक चल रही है.
कांग्रेस वॉर रूम में चल रही इस बैठक में मध्य प्रदेश पीसीसी प्रमुख कमल नाथ (Kamal Nath), मध्य प्रदेश के एआईसीसी प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala), मध्य प्रदेश स्क्रीनिंग कमिटी के अध्यक्ष भवर जितेंद्र सिंह, दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) और कई अन्य नेता इसमें शामिल हैं. इसके अलावा इस बैठक में एआईसीसी के सह-प्रभारी भी मौजूद हैं.
बीजेपी और ‘आप’ जारी कर चुकी है पहली लिस्ट
मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी चुनाव के लिए कोई भी दल किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ना चाहता है. इसी के तहत भारतीय जनता पार्टी ने पिछले महीने ही यहां उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) ने दो दिन पहले 10 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. ऐसे में माना जा रहा है कि अब कांग्रेस भी जल्द से जल्द पहली लिस्ट जारी कर सकती है.
कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण है ये चुनाव
वैसे तो इस साल के अंत में मध्य प्रदेश के अलावा चार अन्य राज्यों में भी विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन कांग्रेस के लिए मध्य प्रदेश काफी महत्वपूर्ण है. दरअसल, 230 सदस्यों वाले सदन में साल 2018 में कांग्रेस 114 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी थी और कमलनाथ की अगुवाई में उसने सरकार बनाई थी. तब बीजेपी को 109 सीटें मिलीं थीं. हालांकि 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने कई समर्थक विधायकों के साथ बीजेपी से जा मिले, जिसके बाद कमलनाथ सरकार ने बहुमत खो दिया और बीजेपी ने शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में यहां फिर से सरकार बना ली. ऐसे में इस बार कांग्रेस फिर से सत्ता में वापस आना चाहेगी.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)