(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Election 2023: इस बार आसान नहीं कमलनाथ की राह, जानिए कौन दे रहा कांग्रेस के गढ़ छिंदवाड़ा में उन्हें कड़ी चुनौती
MP Election News 2023: छिंदवाड़ा को कमल नाथ का गढ़ माना जाता है. मुख्यमंत्री बनने के लिए 2019 में उपचुनाव में छिंदवाड़ा विधानसभा सीट जीतने से पहले वह यहां से करीब 40 साल तक सांसद भी रह चुके हैं.
Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमल नाथ एक बार फिर से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए बेचैन हैं. इस बार कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर बताई भी जा रही है, लेकिन कुछ सीटों पर मुकाबला बेहद दिलचस्प बना हुआ है. ऐसी ही एक सीट है छिंदवाड़ा जहां से कमल नाथ के लिए इस बार राह मुश्किल नजर आ रही है.
कई राजनीतिक एक्सपर्ट का कहना है कि, कमल नाथ के लिए यह सीट जीतना इतना आसान नहीं होगा. उनके सामने इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार विवेक बंटी साहू हैं. साहू की छवि एक कट्टर शिवभक्त की है. उनकी इलाके में अच्छी पकड़ है. 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में भी दोनों के बीच आमना-सामना हुआ था. तब कमल नाथ ने साहू को 25,837 वोटों के अंतर से हराया था. आइए जानते हैं कैसे इस बार साहू कमल नाथ को टक्कर दे रहे हैं.
युवा वोटर के सहारे साहू
कमलनाथ करीब 74 साल के हैं, जबकि साहू की उम्र 44 साल है. ऐसे में कमल नाथ के सामने साहू युवा हैं. साहू युवाओं को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. क्षेत्र में युवा वोटर की संख्या ज्यादा है. अगर युवा साहू के साथ जाते हैं तो नतीजे बदल सकते हैं.
महिला वोटर पर भी फोकस
साहू विशेष रूप से महिला मतदाताओं पर भी अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. इस निर्वाचन क्षेत्र में महिला वोटर की संख्या पुरुषों की तुलना में अधिक है. यहां 1,40,674 पुरुष मतदाताओं की तुलना में 1,41,002 महिला मतदाता हैं. साहू की टीम में महिला कार्यकर्ताओं की अच्छी संख्या है. प्रचार के दौरान ये महिलाएं अपने से बड़ी महिलाओं के पैर छूना नहीं भूलती हैं. इससे वह महिलाओं को अपनी ओर खींच रहीं हैं. अगर महिला वोटर भी साहू के समर्थन में वोट करता है तो यह उनके लिए प्लस पॉइंट होगा.
हिंदू वोटरों को लुभाने की कोशिश
साहू की छवि इलाके में हिंदू नेता की है. वह प्रचार के दौरान भी इसे दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. वह प्रचार के दौरान रास्ते में आने वाले हर मंदिर में जाते हैं और "जय श्री राम" के नारों के बीच पुजारियों का आशीर्वाद लेते हैं,
शिवराज सरकार की योजनाओं को भुना रहे
साहू अपने प्रचार के दौरावन शिवराज सिंह चौहान की चर्चित योजनाओं को भुनाना भी नहीं भूलते. उनके प्रचार दल में शामिल एक वाहन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहना योजना की प्रशंसा करते हुए एक गाना बजता रहता है, जिसके तहत महिलाओं को पिछले पांच महीनों से 1,250 रुपये मासिक वित्तीय सहायता मिल रही है.
साहू कर रहे हैं जीत का दावा
अपने प्रचार अभियान के दौरान, साहू कहते हैं कि "मैं चुनाव जीतने को लेकर 100 प्रतिशत आश्वस्त हूं. 43 वर्षों तक नाथ ने छिंदवाड़ा के लोगों को धोखा दिया है. युवा बेरोजगार हैं. दूसरी ओर नाथ 22 कंपनियों के साथ एक व्यापारिक साम्राज्य चला रहे हैं." वहीं, स्थानीय लोकसभा सांसद और छिंदवाड़ा में पार्टी के अभियान प्रबंधक कमल नाथ के बेटे नकुल नाथ ने कहा कि उनके पिता को लोगों से जबरदस्त समर्थन मिल रहा है और वह ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे.
ये भी पढ़ें