Madhya Pradesh Election 2023 News: मध्य प्रदेश में होने वाला आगामी विधानसभा चुनाव कई मायनों में खास बनता जा रहा है. पहले मध्य प्रदेश में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच तकरार पैदा हुई और इसका असर I.N.D.I.A गठबंधन पर भी पड़ता दिख रहा है. अब इस तकरार के बीच समाजवादी पार्टी और महान दल एक बार फिर से एक होते दिख रहे हैं.
पिछले दिनों महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने मध्य प्रदेश के जतारा निर्वाचन क्षेत्र में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ मंच साझा किया था. इस मेल ने दूसरे दलों को परेशान कर दिया था. दरअसल, महान दल का रोहिलखंड और पश्चिमी यूपी क्षेत्रों में शाक्य, सैनी, कुशवाह और मौर्य जैसे ओबीसी समूहों के बीच अच्छा वोट आधार है.
यूपी विधानसभा चुनाव में आखिरी वक्त में तोड़ा था गठबंधन
महान दल 2022 के यूपी विधानसभा चुनावों में सपा के नेतृत्व वाले गठबंधन का हिस्सा था. हालांकि बाद में महान दल के चीफ ने सपा गठबंधन से बाहर निकलने का फैसला किया. उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश ने उन्हें नजरअंदाज किया है. इस साल की शुरुआत में पार्टी ने यूपी में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के लिए प्रचार अभियान शुरू किया था. पर अब अचानक मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सपा और महान दल एक बार फिर साथ हैं. एसपी प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया, 'महान दल मध्य प्रदेश में एसपी उम्मीदवारों का समर्थन कर रहा है. पार्टी ने अपनी इच्छा से सपा को समर्थन देने की पेशकश की है.''
इस दोस्ती पर क्या कहा अखिलेश यादव ने
वहीं, मध्य प्रदेश में एक रैली में अपने भाषण में अखिलेश ने ऐलान किया कि सपा और महान दल एक बार फिर साथ आ गए हैं. उन्होंने कहा, “हम वास्तव में महान दल से कभी अलग नहीं हुए थे. दूरियां बढ़ गई थीं, लेकिन एमपी चुनाव ने उसे दूर कर दिया है.''
महान दल ने कहा- अभी गठबंधन सिर्फ एमपी के लिए
महान दल के चीफ मौर्य ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि, ''मैं 23 अक्टूबर को लखनऊ में अखिलेश से मिला और अब मैं घोषणा कर सकता हूं कि मध्य प्रदेश में हमारा एसपी के साथ गठबंधन है और हम वहां इसका समर्थन कर रहे हैं.''गठबंधन के भविष्य के बारे में मौर्य ने कहा कि “अगर उनकी पार्टी की हिस्सेदारी बरकरार रहती है तो यह जारी रहेगा. अभी तक गठबंधन केवल मध्य प्रदेश के लिए है. मेरी पार्टी के दो उम्मीदवार पृथ्वीपुर और जतारा सीटों से सपा के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ रहे हैं.”
ये भी पढ़ें