MP Election 2023: दामोह में कांग्रेस पर फिर बरसे पीएम मोदी, कहा- हमारी गारंटी देश आगे ले जाने की और कांग्रेस का काम लूटना
Madhya Pradesh Election 2023: मध्य प्रदेश में 230 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान है. अभी यहां पार्टी ने सीएम फेस आउट नहीं किया है. बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ रही है.
Madhya Pradesh Assembly Election 2023 News: मध्य प्रदेश में 17 नंवबर को विधानसभा की 230 सीटों के लिए मतदान होना है. वोटिंग की तारीख नजदीक आते ही सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (8 नवंबर) को बीजेपी प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने मध्य प्रदेश पहुंचे. यहां दमोह में उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया.
जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए केंद्र सरकार के कामों का भी बखान किया. उन्होंने कहा, “आज पूरा दमोह कह रहा है, एक बार फिर बीजेपी सरकार. आज पूरे विश्व में भारत का पराक्रम लहरा रहा है. भारत की गाथा पूरे विश्व में सुनाई दे रही है. मध्य प्रदेश का आशीर्वाद हमेशा मुझे मिला है, मध्य प्रदेश के मन में मोदी है."
रिमोट से चल रहे हैं कांग्रेस अध्यक्ष
उन्होंने आगे कहा, “दलित, पिछडे व आदिवासी के मन में नरेंद्र मोदी है. मोदी सिर्फ आपाक सेवक है. आज पूरा दमोह मिलकर कह रहा है- एक बार फिर बीजेपी सरकार.” उन्होंने इसके बाद कांग्रेस पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा- इन दिनों कांग्रेस के अध्यक्ष रिमोट से चल रहे हैं. वह मेरे अच्छे मित्र हैं. कांग्रेस मुझे दिन में सौ-सौ बार गाली देती है. इतने वर्ष से कांग्रेस गरीबी हटाने का झूठ बोलती है. कांग्रेस हजारों करोड़ रुपये का घोटाला करती है. कांग्रेस एक समाज को दूसरे समाज से लड़ाती है."
हमारी गारंटी देश को आगे ले जाने की
मोदी यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा- कांग्रेस को सिर्फ अपने स्वार्थ से मतलब था. 2014 से पहले देश के प्रधानमंत्री रिमोट से चलते थे. हमारी गांरटी खजाने लूटाने की नहीं होती है देश को आगे ले जाने की होती है. कांग्रेस के नेता की नीयत ठीक नहीं थी. आज पूरे विश्व में भारत का परचम लहरा रहा है. हम चांद पर वहां पहुंच चुके हैं, जहां आज तक कोई नहीं पहुंचा है. दुनिया हमारी ताकत देख रही है.
ये भी पढ़ें