Madhya Pradesh Election 2023 News: मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग जारी है. कभी बीजेपी की तरफ से पीएम नरेंद्र मोदी कांग्रेस पर हमला बोलते हैं, तो जवाब में कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी उन्हें अडानी के मामले में घेरते नजर आते हैं. शुक्रवार (10 नवंबर) को सतना में एक जनसभा में बोलते हुए उन्होंने बीजेपी की केंद्र सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला.
राहुल गांधी ने कहा, "देश और राज्य की सरकार को अफसर चलाते हैं. जिस राज्य में बीजेपी की सरकार है, उस राज्य में युवा बेरोजगार है. मध्य प्रदेश में ओबीसी की सरकार नहीं है, इस राज्य में ओबीसी की कोई भागीदारी नहीं है. मोदी जी हजारों करोड़ रुपये के हवाई जहाज में जाते हैं, करोड़ों रुपये का सूट पहनते हैं और कहते हैं कि हम ओबीसी हैं."
रोज नए कपड़े पहनते हैं मोदी, खुद को कहते हैं ओबीसी
राहुल गांधी ने जातीय जनगणना पर भी बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा- "जैसे हमने जातीय जनगणना की बात की है मोदी जी खुद को ओबीसी बोलने लगे पर जनगणना के मुद्दे पर वह बोलते हैं कि हिन्दुस्तान में कोई जाति नहीं है. नरेंद्र मोदी हर रोज कोई न कोई नया कपडा पहनते हैं और कहते हैं कि हम ओबीसी हैं."
कांग्रेस आई तो मजदूरों के हितों के लिए करेगी काम
राहुल ने अपने भाषण में अडानी के मुद्दे को भी उठाया. उन्होंने कहा, "कांग्रेस की सरकार अदानी के लिए नहीं, किसान और मजदूर के लिए काम करेगी. अदानी देश के बाहर जाकर निवेश करता है. आपका सारा पैसा अंबानी और अडानी के पास जा रहा है. कांग्रेस पार्टी ने मनरेगा दिया जिससे गरीबों को रोजगार मिला."
बेरोजगारी के मुद्दे पर भी केंद्र सरकार को घेरा
राहुल गांधी ने भाषण में अपनी भारत जोड़ो यात्रा के अनुभव को भी दोहराया. उन्होंने कहा- "भारत जोड़ो यात्रा में हमने देखा कि देश में कितनी बेरोजगारी है. इंजीनियरिंग करके भी वे कूली का काम कर रहे हैं. युवाओं में कोई कमी नहीं है. उनमें उर्जा है, वे देश को मजबूत करना चाहते हैं, सबसे कर्मठ युवा हमारे देश में हैं, लेकिन केंद्र सरकार बेरोजगारी पर कुछ नहीं कर रही है."
जीएसटी के लिए बीजेपी सरकार की आलोचना की
राहुल गांधी ने आगे कहा, "भाजपा की सरकार आई और उन्होंने छोटे व्यापारियों पर आक्रमण शुरू कर दिया. GST टैक्स नहीं है, बल्कि ये छोटे व्यापारियों, किसानों के खिलाफ हथियार है. हिंदुस्तान में पहली बार किसान टैक्स दे रहा है. भाजपा सरकार आपसे यानी गरीबों से GST लेती है और पूरा का पूरा पैसा 3-4 उद्योगपतियों को पकड़ा देती है."
ये भी पढ़ें
MP Election 2023: 14 नवंबर को एमपी में पीएम मोदी की चुनावी रैली, 3 अलग-अलग बनाए जा रहे हेलीपैड