Madhya Pradesh Election 2023: मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए आज (30 अक्टूबर) नामांकन का आखिरी दिन है. ऐसे में बड़ी संख्या में प्रत्याशी नामांकन केंद्रों पर नॉमिनेशन फॉर्म जमा करने पहुंचेंगे. इसमें से कुछ बड़े नाम भी शामिल हैं. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के मौजूदा सीएम शिवराज सिंह चौहान भी आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.


बताया गया है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान सोमवार (30 अक्टूबर) दोपहर 2 बजे बुधनी एसडीएम कार्यालय में अपना नामांकन भरेंगे. नामांकन के लिए शिवराज सिंह चौहान परिवार सहित सुबह 11 बजे जैत पहुंचेंगे. दोपहर 1 बजे वह सलकनपुर और दोपहर 2 बजे बुधनी पहुंचेंगे. यहां वह नॉमिनेशन फॉर्म जमा करने के बाद वह चुनावी जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे.


यहां-यहां करेंगे जनसभा


जनकारी के मुताबिक, शिवराज सिंह नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद दोपहर 4 बजे सिवनी मालवा विधानसभा एरिया में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह 5:30 बजे सोहागपुर विधानसभा एरिया में लोगों को संबोधित करेंगे. आज के बाद चुनाव प्रचार में और तेजी आने की उम्मीद है.


कांग्रेस के जीतू पटवारी भी करेंगे नामांकन


वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस के बड़े नेता जीतू पटवारी भी सोमवार (30 अक्टूबर) को नामांकन करेंगे. वह इंदौर की राऊ विधानसभा सीट से अपना नॉमिनेशन फॉर्म जमा करेंगे. उनके नामांकन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा बरार भी मौजूद रहेंगे. इससे पहले एक नामांकन रैली निकाली जाएगी.


शिवराज के सामने कौन


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी विधानसभा सीट से 5 बार विधायक रह चुके हैं. उनके सामने कांग्रेस ने विक्रम मस्ताल को उतारा है. विक्रम पेशे से अभिनेता हैं और रामायण में हनुमान का किरदार निभा चुके हैं. विक्रम के लिए शिवराज सिंह के सामने जीत दर्ज करना इतना आसान नहीं होगा.


जीतू पटवारी के सामने कौन


जीतू पटवारी इंदौर की राऊ सीट से विधायक हैं. उनके सामने बीजेपी प्रत्‍याशी मधु वर्मा हैं. मधु वर्मा 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में भी जीतू के सामने खड़े थे और उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. एक बार फिर दोनों आमने-सामने हैं. अब देखना होगा कि जीतू अपनी जीत को कायम रखते हैं या मधु वर्मा उन्हें शिकस्त देंगे.


ये भी पढ़ें


डॉक्टर बनाने में उत्तर भारत के राज्य पिछड़े, बिहार अंतिम पायदान पर; नीतीश राज में क्यों बदहाल है स्वास्थ्य सेवा?