MP Assembly Election Result 2023: मध्य प्रदेश की रतलाम विधानसभा सीट प्रदेश की चर्चित सीट में से एक थी. इस सीट पर मध्य प्रदेश के सबसे रईस उम्मीदवार चैतन्य कश्यप बीजेपी से ताल ठोक रहे थे. चैतन्य के सामने कांग्रेस ने पारस दादा को उतारा था. चैतन्य कश्यप को पिछली बार यहां कांग्रेस से अच्छी चुनौती मिली थी.
बता दें कि रतलाम शहर निर्वाचन क्षेत्र पर 1998 से कांग्रेस ने जीत दर्ज नहीं की है. आखिरी बार 1993 में इस सीट से कांग्रेस के शिवकुमार झलानी जीते थे. 1998 से यहां बीजेपी का कब्जा है. बीच में एक निर्दलीय विधायक ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद 2013 से चैतन्य कश्यप यहां से जीत दर्ज कर रहे हैं.
क्या रहा इस विधानसभा सीट का रिजल्ट
चैतन्य ने कांग्रेस के उम्मीदवार पारस दादा को यहां 60708 वोटों के अंतर से हरा दिया. चैतन्य कश्यप को कुल 109656 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के पारस दादा को सिर्फ 48948 वोट मिले. हैरानी की बात ये है कि इस सीट पर तीसरे नंबर पर नोटा रहा, नोटा को 1367 वोट मिले. वहीं चौथे नंबर पर बीएसपी के उम्मीदवार वकील जहीरुद्दीन रहे, उन्हें 634 वोट मिले.
73.49 प्रतिशत मतदान हुआ था यहां
रतलाम शहर विधानसभा क्षेत्र में 17 नवंबर को हुए मतदान में कुल 73.49% वोट पड़े थे. इसमें से पुरुष वोटरों की संख्या 75.61% थी, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 71.39% थी. बताया जा रहा है कि चैतन्य कश्यप को यहां से महिला मतदाताओं का अच्छा सपोर्ट मिला है. इसके अलावा पुरुष वोटर ने भी बड़ी संख्या में चैतन्य को वोट दिया है.
क्यों चर्चा में आए थे चैतन्य कश्यप
चैतन्य कश्यप का नाम तब सामने आया जब उनके हलफनामे को देखकर यह साफ हुआ कि वह मध्य प्रदेश के सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. नॉमिनेशन के दौरान जमा कराए गए ऐफिडेविट के मुताबिक, इनकी कुल संपत्ति 296.08 करोड़ रुपये है. इनके पास कुल 17.87 लाख रुपये के गहने और उनकी पत्नी के पास कुल 50.48 लाख रुपये के जेवरात हैं. इनके पास टीयूवी और इनोवा जैसी कारें हैं. इसके अलावा रतलाम और मुंबई में उनके पास 8 मकान और फ्लैट हैं.
ये भी पढ़ें