MP Assembly Election Result 2023: मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव के फैसले की घड़ी आ चुकी है. अब मध्य प्रदेश में चंद घंटे में यह तय हो जाएगा कि सरकार किसकी बनने वाली है? 230 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला होने वाला है. इसके पहल प्रत्याशी भगवान की शरण में पहुंचे और उनसे जीत का आशीर्वाद मांगा. इस बार विधानसभा चुनाव इसलिए भी खास है क्योंकि इस लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है


मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीट को इस बार लोकसभा चुनाव के सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत लगा दी है, जबकि कांग्रेस ने भी एड़ी चोटी जोर लगा दिया है. भाजपा ने के साथ-साथ कांग्रेस ने भी अपनी घोषणाओं के कई पिटारे खोले, जिससे मतदाताओं का आकर्षण बढ़ा. इस बार विधानसभा चुनाव में हाईटेक तरीके से प्रचार किया गया. हालांकि धार्मिक स्थलों के विकास को लेकर भी मॉडल के रूप में एक तस्वीर पेश की गई. उज्जैन के महाकाल लोक, ओंकारेश्वर के आदि शंकराचार्य के प्रतिमा, सलकनपुर के देवी लोक, मैहर की देवी लोक को भी के विकास मॉडल को चुनाव में महत्वपूर्ण मुद्दा बनाया गया. यही वजह रही कि मध्य प्रदेश का पूरा चुनाव धार्मिक स्थलों के विकास के मॉडल से जोड़कर भी देखा गया.


एमपी की 21 सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला
विधानसभा चुनाव के फैसले की घड़ी आते ही भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों के दिल की धड़कन बढ़ चुकी है.  मध्य प्रदेश की 21 विधानसभा सीटों पर त्रिकोणी मुकाबला भी देखा जा सकता है. इस बार बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के साथ-साथ निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी पूरी ताकत लगाई है. आम आदमी पार्टी ने भी अपना जौहर दिखाया है. 


परीक्षा परिणाम से पहले महाकाल की शरण में भगवान की शरण में
मध्य प्रदेश की तराना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार पवन पुत्र हनुमान के मंदिर में पहुंचे. उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ किया और फिर स्ट्रांग रूम की ओर रवाना हुए. उन्होंने कहा कि वे स्कूली समय से ही भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेकर परिणाम लेने जाते हैं. कांग्रेस प्रत्याशी के सामने चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी ताराचंद गोयल ने भी भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया. उज्जैन उत्तर से कांग्रेस प्रत्याशी माया त्रिवेदी भगवान महाकाल की शरण में पहुंची जबकि उज्जैन दक्षिण के बीजेपी मोहन यादव ने भी भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया. सभी प्रत्याशी अपनी जीत को लेकर अडिग है मगर फैसला चंद घंटे में हो जाएगा. 


यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh elections 2023: मतगणना स्थल पर ये सामान लेकर नहीं जा सकते हैं अधिकारी, एडिशनल एसपी ने दी जानकारी