BJP MLA in Congress: मध्य प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जोड़-तोड़ का खेल शुरू हो गया है. बीजेपी के पूर्व विधायक गिरिजा शंकर शर्मा ने रविवार (10 सितंबर) को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस का हाथ थाम लिया. उन्हें पीसीसी चीफ कमलनाथ ने पार्टी की सदस्यता दिलाई.


गिरिजा शंकर बीजेपी से दो बार विधायक चुने जा चुके हैं. वह नर्मदापुरम से भारतीय जनता पार्टी के विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा के भाई हैं.


समर्थकों की भीड़, लेकिन कोई बड़ा चेहरा नहीं


गिरिजा शंकर रविवार को जब कांग्रेस कार्यालय पहुंचे तो उनके साथ समर्थकों की अच्छी खासी भीड़ रही. इन सभी ने कांग्रेस की सदस्यता ली, लेकिन इनमें कोई बड़ा नाम नहीं था. हालांकि बाद में कुछ और नेताओं के कांग्रेस में आने की चर्चा हो रही है.


कौन हैं गिरिजा शंकर शर्मा


गिरिजा शंकर शर्मा होशंगाबाद से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर दो बार विधायक रह चुके हैं. वह दो बार भाजपा के जिला अध्यक्ष रहने के अलावा नगर पालिका अध्यक्ष भी रह चुके हैं. नर्मदापुरम एरिया में इनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है. यही वजह रही कि जब इन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ली तब इनके साथ सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे.


भाई के खिलाफ नहीं लड़ेंगे चुनाव


गिरिजा शंकर शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह बताया कि बीजेपी से विधायक उनके सगे भाई हैं. हम साथ-साथ रहे हैं, अगर बीजेपी से भाई को टिकट मिलेगी तो वे भाई के सामने चुनाव नहीं लड़ेंगे और न ही प्रचार करेंगे.  


बता दें कि एक दिन पहले शनिवार को उनके भोपाल जाने को लेकर क्षेत्र में पोस्टर लग गए थे. इन पोस्टरों में पूर्व विधायक गिरिजा शंकर शर्मा के साथ पूर्व मंत्री सुरेश पचौरी के फोटो भी साथ चस्पा थे. पोस्टरों पर लिखा गया था 'चलो भोपाल... चलो भोपाल.' यही पोस्टर गाडिय़ों पर चस्पा किए गए हैं. मध्य प्रदेश में इस साल नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. कांग्रेस सत्ता में मौजूद बीजेपी को बाहर करना चाहती है.


ये भी पढ़ें


MP Elections: बिहार के बाद अब मध्य प्रदेश में जातिगत गणना की बात? चुनाव से पहले कांग्रेस ने दीं 6 गारंटियां