Madhya Pradesh Election Result: मध्य प्रदेश से पहला नतीजा आ गया है. यहां कालापीपल सीट से भाजपा प्रत्याशी घनश्याम चंद्रवंशी ने जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस के मौजूदा विधायक कुणाल चौधरी को हराया है. कालापीपल सीट शाजापुर जिले में आती है. घनश्याम चंद्रवंशी ने इस बार कांग्रेस के मौजूदा विधायक कुणाल चौधरी को 11941 वोटों के अंतर से हराया है. 


मध्य प्रदेश में बीजेपी प्रचंड बहुमत की तरफ बढ़ रही है. 1 बजे तक आए रुझान में बीजेपी को 162 सीटों पर बढ़त हासिल हो चुकी है, जबकि कांग्रेस 65 सीटों पर सिमट कर रह गई है. इंदौर संभाग को लेकर काफी चर्चा चल रही थी. बीजेपी इसी वजह से यहां इंदौर-1 सीट से कैलाश विजयवर्गीय को राष्ट्रीय राजनीति से लेकर आई ती. यहां बीजेपी की प्लानिंग हिट साबित होती दिख रही है. बीजेपी यहां की 8 सीटों पर आगे चल रही है.


इन धुरंधरों की साख दाव पर


नतीजों के बीच मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के कई धुरंधरों की साख दाव पर है. इसमें सबसे पहला नाम नरोत्तम मिश्रा का है. बीजेपी के प्रत्याशी और पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया विधानसभा सीट से पीछे चल रहे हैं. इसके अलावा कांग्रेस के जीतू पटवारी राऊ विधानसभा सीट से बड़े अंतर से पीछे चल रहे हैं. वहीं, निवास सीट से बीजेपी के प्रत्याशी और सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते भी पीछे चल रहे हैं. नरसिंहपुर विधानसभा सीट से प्रहलाद पटेल की साख भी दाव पर है. वह अभी आगे चल रहे हैं.


महिला वोटर साबित हुईं अहम


राजनीतिक एक्सपर्ट का कहना है कि बीजेपी को जिस तरह प्रचंड बहुमत मिल रहा है उसके पीछे महिला वोटर भी एक बड़ा फैक्टर हैं. मौजूदा सीएम शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहन योजना को महिलाओं को बीजेपी के खेमे में लाने का क्रेडिट भी एक्सपर्ट दे रहे हैं. हालांकि शिवराज सिंह चौहान फिर से सीएम बनेंगे या नहीं, इस पर स्थिति साफ नहीं है. इस बार बीजेपी ने सीएम फैस का ऐलान नहीं किया था.


ये भी पढ़ें


MP Election Result 2023: 'एकदम सर्जिकल स्‍ट्राइक जैसा...' बीजेपी नेता ने बताया कैसे मध्‍य प्रदेश में पलटा गेम