मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. चुनाव प्रचार के दौरान पार्टियों ने जीत के बड़े-बड़े दावे किए थे. आज पता चल जाएगा कि किसके दावे कितने सच साबित होंगे. शनिवार (2 दिसंबर) को चुनाव के नतीजों की घोषणा से पहले मध्य प्रदेश के बुधनी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रम मस्ताल शर्मा ने महाकाल के दर्शन किए और दावा किया कि वह शिवराज सिंह चौहान को 10 हजार वोटों से हराएंगे. हालांकि, वह रुझानों में शिवराज सिंह चौहान से पीछे चल रहे हैं. विक्रम मस्ताल ने यह भी दावा किया कि जनता फैसला कर चुकी है और इस बार कांग्रेस की ही सरकार बनेगी. कमलनाथ मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे. 


विक्रम मस्ताल ने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता ने कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला कर लिया है. अब 3 दिसंबर को फैसला आएगा और 6 दिसंबर को कमलनाथ मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस दौरान वह शिवराज सिंह चौहान पर भी बरसते नजर आए. 


10 हजार वोटों से जीतने का दावा
इतना ही नहीं उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को हराने का भी दावा किया. उन्होंने कहा कि इस बार नतीजे चौंकाने वाले होंगे और वह 10 हजार वोटों से जीतेंगे. विक्रम मस्ताल ने कहा कि बुधनी की जनता ने शिवराज सिंह चौहान के बेटे को चुनाव प्रचार के दौरान वहां से भगा दिया. इससे पता चलता है कि जनता शिवराज सिंह चौहान से नाराज है. जब शिवराज ने अपने क्षेत्र में ही काम नहीं किया तो बाकी क्षेत्रों का क्या हाल होगा.


महाकाल लोक में भ्रष्टाचार का किया दावा
विक्रम मस्ताल ने कहा कि महाकाल लोक में बहुत भ्रष्टाचार किया गया. आवाज उठाने पर बेतुके जवाब देकर जनता को भ्रमित करने की कोशिश की गई. एग्जिट पोल को लेकर विक्रम मस्ताल ने कहा कि एग्जिट पोल नहीं यह तो ओपिनियन पोल है, जो कुछ लोगों के बीच किया गया और इसे जनता की राय का नाम दिया जा रहा है.


2006 से बुधनी सीट जीतते रहे हैं शिवराज सिंह चौहान
बुधनी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पारंपरिक विधानसभा क्षेत्र है. वह 2006 से यहां से चुनाव लड़ते आ रहे हैं. कांग्रेस ने इस बार विक्रम मस्ताल शर्मा पर भरोसा जताया है. विक्रम मस्ताल रामानंद सागर के रामायण सीरियल में हनुमान का रोल भी निभा चुके हैं. पिछली बार पूर्व पीसीसी अध्यक्ष अरुण यादव को कांग्रेस ने शिवराज के खिलाफ मैदान में उतारा था, लेकिन इस बार पार्टी ने विक्रम मस्ताल पर दांव लगाया है.


यह भी पढ़ें:-
Chhattisgarh Election Result 2023: खुद को बड़ा बाप बताने वाले विजय बघेल सीएम भूपेश बघेल से आगे