Madhya Pradesh Election Results: शिवराज सरकार के 12 मंत्री अपनी सीटों पर पीछे, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह भी पिछड़े
Madhya Pradesh Election Results: दोपहर तीन बजे तक के रुझानों के अनुसार प्रदेश सरकार के 12 मंत्री अपनी-अपनी सीटों पर पीछे चल रहे हैं. कांग्रेस उम्मीदवार और प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह भी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से पीछे चल रहे हैं.
Madhya Pradesh Election Results: मध्यप्रदेश में बीजेपी की शिवराज सरकार मतगणना के बाद विपक्षी दल कांग्रेस के साथ जहां सत्ता के लिये बराबरी का संघर्ष करती दिख रही है. वहीं दोपहर तीन बजे तक के रुझानों के अनुसार प्रदेश सरकार के 12 मंत्री अपनी-अपनी सीटों पर पीछे चल रहे हैं. कांग्रेस उम्मीदवार और प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह भी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से पीछे चल रहे हैं.
प्रदेश सरकार के मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया सीट पर 6,200 मतों से तथा लाल सिंह आर्य भिण्ड जिले की गोहद सीट से 6,552 मतों से पीछे चल रहे हैं. वहीं मुरैना सीट से मंत्री रुस्तम सिंह तीसरे स्थान पर चल रहे हैं.
इसके अलावा खरगौन सीट से प्रदेश सरकार के मंत्री बाल कृष्ण पाटीदार 3,792 मतों से, डिण्डोरी जिले की शाहपुरा सीट से ओमप्रकाश धुर्वे 8,255 मतों से तथा बडवानी जिले की सेंधवा सीट से अंतर सिंह आर्य 3,626 मतों से पीछे चल रहे हैं.
देवास जिले की हाटपिप्लया सीट से दीपक जोशी 3,070 मतों से जबकि रायसेन जिले की सिलवानी सीट से रामपाल सिंह 3,063 मतों से पीछे हैं. प्रदेश सरकार की महिला विकास एवं बाल कल्याण मंत्री अर्चना चिटनीस भी बुरहानपुर सीट से 1,055 मतों के अंतर से पीछे चल रही हैं. प्रदेश सरकार में वित्त मंत्री जयंत मलैया भी दमोह सीट से 1,336 मतों से पीछे चल रहे हैं.
प्रदेश सरकार के एक अन्य मंत्री शरद जैन भी जबलपुर पूर्व सीट से 7,958 मतों से पीछे चल रहे हैं. ग्वालियर सीट से जयभान सिंह पवैया भी 5,489 मतों से पीछे हैं. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के भतीजे और सांसद अनूप मिश्रा भितरवार सीट से 2,255 मतों से पीछे चल रहे हैं. कांग्रेस के उम्मीदवार और नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह अपनी परम्परागत सीट चुरहट से 3,032 मतों से बीजेपी उम्मीदवार से पीछे चल रहे हैं.