Madhya Pradesh Politics:  मध्य प्रदेश में मोहन यादव की ताजपोशी के बात पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रहीं थीं, लेकिन अब इन पर ब्रेक लगता दिख रहा है. पूर्व सीएम ने दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद सीएम मोहन यादव की जमकर तारीफ की.


शिवराज सिंह चौहान ने मोहन यादव की तारीफ के बात कई और बातें कहीं. उन्होंने कहा कि "डॉ. मोहन यादव प्रदेश के सीएम हैं और मैं एक विधायक हूं. ऐसे में वह मेरे भी नेता हैं. मेरी दिल से इच्छा यही है कि मैं जिन कामों को मध्य प्रदेश में आगे बढ़ाया, उसे वह और आगे ले जाएं. मध्य प्रदेश को बिमारू राज्य से विकासशील राज्य तक ले जाने का जो काम मैंने किया, उसे मोहन यादव नई ऊंचाइयों पर ले जाएं."


'मोहन यादव का हर तरह से करूंगा सहयोग'


शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि, "मुझे पूरा भरोसा है कि मोहन यादव इन कामों को मुझसे बेहतर तरीके से कर पाएंगे और प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे. इस काम के लिए जो भी हो सकेगा मैं उनका पूरा सहयोग करूंगा. इसके अलावा मैं चाहूंगा कि वह जनकल्याण की योजनाएं भी चलाएं ताकि लोगों का भला हो सके. शिवराज सिंह ने मोहन यादव के लिए कहा कि, मुख्यमंत्री का दायित्व निभाने के लिए उन्हें मुझसे जो भी सहयोग चाहिए होगा, वह मैं करता रहूंगा."


केंद्र में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी


बता दें कि इससे पहले शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. इस मुलाकात को लेकर कहा जा रहा है कि पार्टी ने उन्हें जल्द नई जिम्मेदारी के लिए तैयार रहने को कहा है. उन्हें अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र में बड़ा रोल मिल सकता है.   


लोकसभा चुनाव में मिल सकता है शिवराज का फायदा


दरअसल, शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश में काफी पॉपुलर हैं. बीजेपी के शीर्ष के नेता भी शिवराज सिंह की अहमियत के बारे में जानते हैं. यही वजह है कि बीजेपी ने उन्हें दिल्ली बुलाकर जनता को खासकर महिला वोटर को यह संदेश देने की कोशिश की है कि उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा रहा है. लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश के इस लोकप्रिय चेहरे को नजरअंदाज करना बीजेपी के लिए जोखिमपूर्ण हो सकता है, इसी वजह से पार्टी उन्हें जल्द केंद्र में बड़ा रोल देकर डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश करेगी.


ये भी पढ़ें


Coronavirus in Indore: मध्य प्रदेश में फिर लौटा कोरोनावायरस, मालदीव से लौटने वाला कपल निकला कोविड पॉजिटिव