Madhya Pradesh New Chief Minister: मध्य प्रदेश में सोमवार को आखिरकार वही हुआ, जिसकी अटकलें लंबे समय से लगाई जा रहीं थीं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने चार बार के सीएम शिवराज सिंह चौहान को एक और कार्यकाल न देकर नए चेहरे को मौका दिया. पार्टी ने एमपी के नए सीएम के लिए मोहन यादव के नाम की घोषणा की है. इस घोषणा के दौरान शिवराज सिंह चौहान भी वहां मौजूद थे और उन्होंने मोहन यादव को बधाई दी. वहीं, शिवराज सिंह चौहान के समर्थक इससे खुश नहीं हैं. हालांकि शिवराज सिंह और मोहन यादव के बीच ऐसी नाराजगी नहीं दिखाई दे रही है. दोनों एक-दूसरे की तारीफ कर रहे हैं.


मुख्यमंत्री के लिए अपने नाम की घोषणा के कुछ घंटे बाद मोहन यादव पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान से मिले. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार को आगे बढ़ाने और राज्य को सही दिशा में ले जाने के लिए उन्हें शिवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन की जरूरत होगी. मोहन यादव शिवराज सिंह चौहान से मिलने उनके सरकारी आवास पर पहुंचे. वहां उन्होंने काफी देर तक उनसे बातचीत की.


मोहन यादव ने कहा, शिवराज का मार्गदर्शन जरूरी


शिवराज सिंह से मिलने के बाद मोहन यादव ने कहा, ''शिवराज जी की अगुवाई में मैंने राज्य में पर्यटन के क्षेत्र में काम किया, शिक्षा के क्षेत्र में काम किया, उनके मार्गदर्शन में हम विकास कार्यों को आगे बढ़ाएंगे, यही हमारी प्राथमिकता होगी. जब पूरा राज्य संघर्ष कर रहा था, तब विकास कार्यों को आगे बढ़ाया गया और उनके मार्गदर्शन में निश्चित रूप से हम आगे बढ़ेंगे."


शिवराज सिंह चौहान ने भी की तारीफ


वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मोहन यादव के नाम की घोषणा के बाद उन्हें बधाई दी. शिवराज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा, “कर्मठ साथी डॉ. मोहन यादव जी को भाजपा विधायक दल की बैठक में मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री मनोनीत किए जाने पर हार्दिक बधाई. मुझे विश्‍वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन में आप मध्य प्रदेश को प्रगति एवं विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे और जनकल्याण के क्षेत्र में नए कीर्तिमान रचेंगे. इस नई जिम्मेदारी के लिए बहुत-बहुत बधाई, शुभकामनाएं!”






 


ये भी पढ़ें


'सोनिया गांधी को लगा होगा...', पूर्व राष्‍ट्रपत‍ि प्रणब मुखर्जी पर लिखी बुक के लॉन्च में बोलीं बेटी शर्म‍िष्‍ठा