Congress leader taunts BJP: मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की जगह मोहन यादव को सीएम बनाने के बीजेपी के फैसले पर विपक्षी दल के कई नेता लगातार तंज कस रहे हैं. इस बार कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने वरिष्ठ भाजपा नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लेकर बीजेपी पर तंज कसा है. उन्होंने तंज कसने के लिए मशहूर वेब सीरीज ‘पंचायत’ के डायलॉग “देख रहा है न विनोद…” का सहारा लिया है.


दरअसल, शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर महिला समर्थकों की भीड़ से मुलाकात की एक तस्वीर शेयर की और उस पर "मेरा परिवार" लिखा. इस पोस्ट के जवाब में सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर ही लिखा, "देख रहा है विनोद..." बता दें कि मोहन यादव को भाजपा की ओर से मध्य प्रदेश का सीएम चुने जाने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने 11 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इस्तीफे के अगले दिन चौहान ने कहा कि वह फैसले से संतुष्ट हैं. उस बयान के बाद शिवराज सिंह सोशल मीडिया पर अपनी हर गतिविधियों की फोटो व वीडियो को शेयर कर रहे हैं.






महिलाओं के ग्रुप के साथ शेयर की थी फोटो


गुरुवार को चौहान ने जो तस्वीर साझा की थी, उसमें महिलाओं के बीच उनकी लोकप्रियता साफ दिख रही है. मध्य प्रदेश में बीजेपी की जीत में महिला वोटर की अहम भूमिका मानी जा रही है क्योंकि लाडली बहना योजना की वजह से वह बीजेपी के साथ आईं और इसका सारा श्रेय शिवराज सिंह को ही दिया गया था, लेकिन पार्टी ने उन्हें दरकिनार कर एक नए चेहरे को मौका दिया.






खेती से जुड़े पोस्ट पर भी सुप्रिया ने किया कमेंट


वहीं महिला सपोर्टर के साथ वाले पोस्ट से कुछ ही घंटे पहले एक्स पर उन्होंने एक और पोस्ट किया था. इसमें, शिवराज सिंह चौहान खेतों की जुताई के लिए ट्रैक्टर चलाते हुए दिख रहे हैं. शिवराज ने इस वीडियो के साथ लिखा है, “पसीने की कुछ बूंदों से माटी को नमन किया. आज खेतों की जुताई कर चने की बुआई की.” शिवराज को मध्य प्रदेश में कृषि का कायाकल्प करने का भी श्रेय दिया जाता है. इस वीडियो पर भी सुप्रिया ने लिखा है, “कह चना रहे हैं, लेकिन बो तो आप धान रहे हैं. कोई मोदी-शाह के दिल से पूछ ले.”


ये भी पढ़ें


Ayodhya Ram Mandir: 'आश्चर्य है कि राम मंदिर...', बोले जाने-माने इतिहासकार विलियम डेलरिम्पल