नई दिल्ली: दुनिया के हर मुल्क में भूखे को रोटी देने के नाम पर सियासत शुरू होती है और अंत जानने के लिए आप अपने आसपास खुद देखिए. महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनावी पारा चढ़ता जा रहा है. जैसे जैसे फैसले की घड़ी नजदीक आ रही है हर तरह के तरकश के तीर चलाए जा रहे हैं. 21 अक्टूबर को ऊंगली पर लगी स्याही से फैसला होगा कि दोनों सूबे कि किस्मत किसकी स्याही लिखी जाएगी?


महाराष्ट्र और हरियाणा आर्थिक रूप से क्या मायने रखते हैं?
खैर चलिए हम आपको बताते हैं कि इस मुल्क के लिए महाराष्ट्र और हरियाणा आर्थिक रूप से क्या मायने रखते हैं? महाराष्ट्र और हरियाणा की देश की अर्थव्यवस्था में 2018-19 के दौरान करीब 18 प्रतिशत की भागीदारी है. केवल निर्यात की बात करें तो भारत के कुल निर्यात में करीब 27 केवल हरियाणा और महाराष्ट्र से हुआ है. महाराष्ट्र ने करीब 69.7 बिलियन डॉलर का और हरियाणा से 13.2 डॉलर का निर्यात किया.


Analysis: सबसे अधिक क्रिमिनल्स पर कांग्रेस को भरोसा लेकिन खट्टर के शासनकाल में बढ़ा क्राइम


2014 से 2019 के बीच महाराष्ट्र के जीडीपी में 7.6 प्रतिशत दर्ज की गई. वहीं हरियाणा में 2014 से 2019 के बीच जीडीपी 8.7 प्रतिशत रही. बता दें कि महाराष्ट्र आर्थिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण राज्य है. मुंबई को भारत की आर्थिक राजधानी कहा जाता है. अकेले महाराष्ट्र की भारत की जीडीपी में करीब 14 प्रतिशत की हिस्सेदारी है. महाराष्ट्र की कुल जीडीपी 26.60 लाख करोड़ है. हरियाणा की कुल जीडीपी करीब 7.07 लाख करोड़ है.


Analysis: क्या इससे बीजेपी की गैर जाट वाली पार्टी की छवि और मजबूत हुई है?


हरियाणा में प्रति व्यक्ति आय महाराष्ट्र से अधिक
गौर करने वाली बात यह है कि महाराष्ट्र में प्रति व्यक्ति आय 1.91 लाख रूपये प्रतिवर्ष और हरियाणा में प्रति व्यक्ति आय 2.26 लाख रूपये प्रतिवर्ष है. भारत में प्रति व्यक्ति आय 1.27 लाख रूपये है. 2018 में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में पूरे देश में हरियाणा का तीसरा और महाराष्ट्र का 13वां नंबर है.


महाराष्ट्र
कुल सीटें- 288
विधानसभा का कार्यकाल- 9 नवंबर तक
वोटर्स-8.94 करोड़
बीजेपी सत्ता में
मुकाबला- बीजेपी-शिवसेना गठबंधन Vs कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन


महाराष्ट्र: लोकसभा चुनाव के आधार पर किसे कितनी सीटों पर बढ़त?
एनडीए – 233
बीजेपी – 121
शिवसेना – 112
यूपीए - 44
कांग्रेस - 21
एनसीपी – 23
अन्य पार्टियां – 11
युवा स्वाभिमान पार्टी – 4
बहुजन विकास पार्टी – 3
एआईएमआईएम – 2
स्वाभिमानी पार्टी – 1
महाराष्ट्र स्वाभिमान पार्टी - 1



IN DEPTH : क्या है मुस्लिम मतदाओं का सियासी समीकरण?
हरियाणा : लोकसभा चुनाव के आधार पर किसे कितनी सीटों पर बढ़त
·बीजेपी – 79 सीटों पर बढ़त
·कांग्रेस – 10 सीटों पर बढ़त
·जननायक जनता पार्टी - 1 सीट पर बढ़त


हरियाणा विधानसभा चुनाव: आपके मन में उठने वाले हर उस सवाल का जवाब, जो आप जानना चाहते हैं