Assembly Election Exit Polls 2024: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की वोटिंग पूरी हो गई है, जिसके बाद अब एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने लगे हैं. महाराष्ट्र और झारखंड में मैटेराइज का पहला एग्जिट पोल सामने आया है. इसमें बीजेपी की सरकार बनती हुई नजर आ रही है.
महाराष्ट्र में मैटेराइज के एग्जिट पोल में बीजेपी को 150 से 170 सीटें मिलती हुई नजर आ रही हैं तो वहीं कांग्रेस को 110 से 130 सीटें मिलने की बात कही गई है.
झारखंड में BJP और कांग्रेस को एक्जिट पोल में कितनी सीटें?
झारखंड की बात की जाए तो यहां बीजेपी को 42 से 47 सीटें मिलने की बात कही गई है तो वहीं कांग्रेस को 25 से 30 सीटें मिलने की बात कही गई है. इसके अलावा मैटेराइज के सर्वे में अन्य को 1 से 4 सीटें मिलने का दावा किया गया है.
23 नवंबर को आएंगे फाइनल नतीजे
अब तक सामने आए सभी एग्जिट पोल महाराष्ट्र और झारखंड में बीजेपी गठबंधन की सरकार बनवाने का अनुमान जता रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दोनों राज्यों में नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को एक ही चरण में मतदान हुआ. इसके अलावा झारखंड की बात की जाए तो यहां पहले चरण की वोटिंग 13 नवंबर को की गई थी. इसके साथ ही दूसरे और अंतिम चरण का मतदान 20 नवंबर को हुआ.
पिछले चुनाव में क्या थे नतीजे?
साल 2019 के विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र में बीजेपी ने 105 सीटें जीती थीं. जबकि शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं. इन चुनाव में शिवसेना और एनसीपी दो गुटों में नहीं बंटी हुई थी. वहीं झारखंड में 2019 में वोटिंग 30 नवंबर को हुई थी और नतीजे 20 दिसंबर को आए थे. कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा गठबंधन को इस चुनाव में जीत मिली थी.
यह भी पढ़ें:-