अमरावती: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए अब दो हफ्ते से भी कम समय बचा है. सत्ता हासिल करने और सत्ता बचाने के लिए सियासी पार्टियां एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं. सभी पार्टियों के स्टार प्रचारक प्रचार में तेजी लाने के लिए पूरे दम खम के साथ रैलियां और रोड शो कर रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे विदर्भ में विभिन्न जनसभाओं को संबोधित करेंगे.


शाह और ठाकरे की जनसभाओं के साथ ही महाराष्ट्र के अमरावती में विधानसभा की आठ सीटों पर चुनाव प्रचार तेज हो जाएगा. बीजेपी अध्यक्ष मेलघाट विधानसभा क्षेत्र में रैली को संबोधित करेंगे. मेलघाट जनजातीय बहुल क्षेत्र है जहां बीजेपी ने वर्तमान विधायक प्रभुदास भिलवेकर की बजाय रमेश मावसकर के रूप में नए चेहरे को चुनावी मैदान में उतारा है. मावसकर को एनसीपी के कैंडिडेट केवलराम काले के खिलाफ उतारा गया है.


वहीं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अमरावती नगर के दशहरा मैदान में शिवसेना के तीन प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. शिवसेना ने बडनेरा से प्रीति बंद, तेओसा से राजेश वानखेड़े और अचलपुर से सुनीता फिस्के को टिकट दिया है, जिनके लिए उद्धव जनसभाओं को संबोधित करेंगे. प्रीति बंद बडनेरा के भूतपूर्व विधायक संजय बंद की विधवा हैं. उन्हें दो बार निर्दलीय विधायक रहे रवि राणा के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा गया है. राणा को कांग्रेस और एनसीपी का समर्थन है. तेओसा में वानखेड़े दो बार से कांग्रेस विधायक यशोमति ठाकुर के खिलाफ चुनावी मैदान में खड़े हैं.


अचलपुर में स्थानीय नगर निगम पार्षद फिस्के तीन बार से निर्दलीय विधायक बच्चू काडु के खिलाफ खड़ी हैं. महाराष्ट्र विधानसभा में कुल 288 सीटें हैं, इनमें आधी से भी कम यानी कि 124 सीटों पर शिवसेना लड़ रही है. बाकी 164 सीटें बीजेपी और उसके सहयोगी दल लड़ रहे हैं. विधानसभा का चुनाव 21 अक्टूबर को होगा और वोटों की गिनती 24 अक्टूबर को की जायेगी.


यह भी पढ़ें-


खून की नदियां तो छोड़िए कश्मीर में एक गोली भी नहीं चलानी पड़ी- अमित शाह


एक और ठाकरे के राजनीति में उतरने की अटकलें, उद्धव ने तेजस को लेकर दी ये सफाई