नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव में बीजेपी और शिवसेना के बीच गठबंधन है. लेकिन दोनों ही पार्टियों के नेताओं के बयानों से ऐसा लगता है कि अभी भी दोनों अगल-अलग चुनाव लड़ रहे हैं. खासकर जब बात सीएम पद की आती है तो दोनों के सुर जुदा हो जाते हैं. बीजेपी की तरफ से जहां पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने देवेंद्र फडणवीस को ही चेहरा बनाया है और यह दावा भी किया है कि वो दोबारा सीएम की कुर्सी पर बैठेंगे वहीं शिवसेना के नेता लगातार आदित्य ठाकरे को सीएम पद का उम्मीदवार बता रहे हैं.


शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने 'सामना' के लिए एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने यह वचन दिया है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद पर शिवसैनिक को ही बैठाएंगे. इसका जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि ''इच्छा व्यक्त करने में क्या जाता है.''


दरअसल, उद्धव ठाकरे ने कहा है कि ''महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद पर शिवसैनिक को बैठाकर दिखाऊंगा, ये मेरा शिवसेना प्रमुख (बालासाहेब ठाकरे) को वचन है.'' उन्होंने कहा, ''आदित्य ठाकरे चुनाव लड़ रहे हैं इसका मतलब ये नहीं है कि मैंने राजनीति से संन्यास ले लिया है और खेती करने गया हूं, मैं यहीं हूं.'' सीएम पद को लेकर बीजेपी की सहमति पर उन्होंने कहा, ''कोई सुने या न सुने, ये वचन मैंने किसी से पूछकर नहीं दिया. ये वचन मैंने मेरे सर्वस्व अर्थात मेरे गुरु, मेरे पिता, मेरे नेता…जो कुछ भी मैं मानता हूं, उन्हें दिया गया ये वचन है और इसे मैंने किसी की अनुमति से नहीं दिया है. किसी की अनुमति के कारण ये नहीं रुकेगा. किसी की अनुमति की जरूरत नहीं है. मतलब महाराष्ट्र को शिवसेना का मुख्यमंत्री मिलेगा.''


बता दें कि विधानसभा की कुल 288 सीटों में शिवसेना 124 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. एनडीए के छोटे घटक जैसे आरपीआई और आरएसपी 14 सीटों पर लड़ रहे हैं जबकि 150 सीटों पर बीजेपी मैदान में हैं. राज्य में 21 अक्टूबर को वोटिंग और 24 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.


यह भी पढ़ें-

विधानसभा चुनाव: महाराष्ट्र में नई राजनीतिक पहचान तलाश रहे हैं 40 सीटों पर निर्णायक मुस्लिम वोटर


महाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे बोले- सीएम की कुर्सी पर शिवसैनिक ही बैठेगा, ये मेरा वचन है


महाराष्ट्र: भाई के सामने बहन, चाचा के सामने भतीजा और भाई के सामने भाई, कई सीटों पर एक ही परिवार में दंगल