नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने आज अपना घोषणा पत्र जारी किया जिसमें पार्टी ने वादों की झड़ी लगा दी है. बीजेपी ने घोषणा पत्र को 'संकल्प पत्र' नाम दिया है. आइए आपको बताते है कि महाराष्ट्र बीजेपी ने जनता से क्या-क्या वादा किया है. राज्य में 21 अक्टूबर को 288 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा.


* अगले 5 साल में महाराष्ट्र को सूखा मुक्त करने, पश्चिम महाराष्ट्र की नदियों में बह जाने वाला 167 टीएमसी पानी गोदावरी से निकालकर मराठवाड़ा और उत्तर महाराष्ट्र के सूखाग्रस्त इलाकों में पहुंचाने का वादा किया गया है.


* 'मराठवाड़ा वाटर ग्रीड' इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के अंतर्गत 11 बांध को जोड़कर पूरे मराठवाड़ा में पाइप द्वारा पानी पहुंचाया जाएगा.


* कृष्णा, कोएना व अन्य नदियों में मानसून के समय वह जाने वाला अतिरिक्त पानी को पश्चिम महाराष्ट्र के सूखा भाग में पहुंचाया जाएगा.


* अगले 5 साल में किसानों को लगने वाली बिजली, सौर ऊर्जा के माध्यम से किसानों को 12 घंटे बिजली मिलेगी. इसके लिए सरकार सोलर पावर ग्रिड का निर्माण करेगी.


* अगले 5 साल में एक करोड़ रोजगार राज्य सरकार पैदा करेगी.


* एक करोड़ परिवारों को महिला बचत गट से जोड़कर रोजगार के विशेष अवसर उपलब्ध कराया जाएगा.


* साल 2022 तक बेघर लोगों को घर और हर घर में शुद्ध पीने का पानी उपलब्ध कराया जाएगा.


* मूलभूत सुविधाओं के लिए केंद्र सरकार की मदद से 5 लाख करोड़ रुपए खर्च किया जाएगा.


* राज्य भर की सड़कों की हमेशा के लिए देखभाल और मरम्मत के लिए स्वतंत्र संस्था बनाई जाएगी.


* मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से सभी गांवों और बस्तियों को 12 महीने जोड़ने वाले रास्ते का निर्माण किया जाएगा. इसलिए मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के दूसरे चरण में 30,000 किलोमीटर लंबे ग्रामीण रास्तों को बनाया जाएगा इसके साथ ही किसानों को खेत में आने जाने के लिए कच्चे रास्तों को और मजबूत किया जाएगा.


* 'भारतनेट' और 'महानेट' के माध्यम से पूरे महाराष्ट्र को इंटरनेट से जोड़ा जाएगा. प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना और महात्मा फुले जन आरोग्य योजना इसके अंतर्गत पैसे के अभाव में कोई उपचार से वंचित ना रहे यह सुनिश्चित किया जाएगा.


* शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय और संवैधानिक मूल्यों की शिक्षा दी जाएगी.


* सभी क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूरों का रजिस्ट्रेशन कर सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाया जाएगा.


* राज्य में पूर्व सैनिक, शहीद जवान या अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए जान गवाने वाले पुलिसकर्मियों के परिवार के पुनर्वसन के लिए विशेष कार्यक्रम बनाया जाएगा.


* राज्य में बन रहे मेगा प्रोजेक्ट की वजह से पुनर्वसन के लिए जरूरी कामों को तत्काल पूरा किया जाएगा.


* अगले 2 सालों में महाराष्ट्र को मोतियाबिंद मुक्त किया जाएगा.


* महात्मा ज्योतिबा फुले, सावित्रीबाई फुले और वीर सावरकर को भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाए इसके लिए महाराष्ट्र सरकार प्रयत्न करेगी. इन सभी प्रमुख वादों को बीजेपी के संकल्प पत्र के माध्यम से जनता के सामने पेश किया गया है.


यह भी पढ़ें-


महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के दौरान मायावती ने किया मजहब बदलने का एलान, कहा- सही समय पर बौद्ध धर्म अपना लूंगी


महाराष्ट्र चुनाव: बीजेपी के घोषणा पत्र में सावरकर को 'भारत रत्न' देने का वादा