नई दिल्ली: महाराष्ट्र में शिवसेना की एक उम्मीदवार हिंदू और मुस्लिम बहुल इलाकों में अलग-अलग नाम से प्रचार कर रही हैं. जब वो हिंदू इलाके में जाती हैं तो दीपाली और मुस्लिम इलाके में जाती हैं तो सोफिया बनकर प्रचार कर रही हैं. दीपाली सैयद विधानसभा चुनाव के लिए मुंबई की मुंब्रा सीट से शिवसेना के टिकट पर मैदान में हैं.


दरअसल, मराठी फिल्मों की हीरोइन दीपाली सैयद का मूल नाम दीपाली भोंसले है. साल भर पहले उन्होंने शादी की थी और अपना नाम सोफिया रख लिया था. विधानसभा चुनाव के लिए उन्होंने अपना नामांकन दीपाली सैयद नाम से किया है. अब प्रचार के दौरान अपने विधानसभा क्षेत्र के हिंदू इलाकों में वो दीपाली जबकि मुस्लिम बहुल इलाकों में वो खुद को सोफिया सैयद बताकर प्रचार कर रहीं हैं.


दीपाली 30 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इसके अलावा वो करीब दो दशक से मराठी फिल्मों और सीरियल में काम कर रही हैं. महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होंगे, 24 अक्टूबर को इसके नतीजे आएंगे.


यह भी पढ़ें-


खून की नदियां तो छोड़िए कश्मीर में एक गोली भी नहीं चलानी पड़ी- अमित शाह


एक और ठाकरे के राजनीति में उतरने की अटकलें, उद्धव ने तेजस को लेकर दी ये सफाई


हरियाणा: जाट लैंड में कमाल कर पाएगी बीजेपी की सोशल इंजीनियरिंग, या विपक्ष मारेगा बाजी ?