धुले: महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि विपक्षी पार्टी कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने विधानसभा चुनाव से पहले हार मान ली है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चुनाव प्रचार से दूर रहने से ये बात साफ तौर पर दिख रही है. सीएम ने कहा कि एनसीपी भी आधी खाली है और नतीजे आने के बाद वह पूरी तरह से खाली हो जाएगी. महाराष्ट्र की कुल 288 विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को चुनाव होने हैं और नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे.


शरद पवार को पता है कि उनकी पार्टी आधी खाली हो चुकी है- देवेंद्र फडणवीस


फडणवीस ने उत्तर महाराष्ट्र के धुले जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘वे पहले से ही निराशावादी मानसिकता में हैं. मैंने अखबारों में पढ़ा है कि राहुल गांधी बैंकॉक में हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह जानते हैं कि वह वैसे भी हारने वाले हैं, इसलिए हार का दोष क्यों लें? वह यहां आने के लिए तैयार नहीं हैं.’’ इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार चुनाव प्रचार कर रहे हैं लेकिन उन्हें भी पता है कि उनकी पार्टी आधी खाली है. गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव से पहले एनसीपी के कई पुराने नेता पार्टी छोड़ चुके हैं.


महाराष्ट्र: शिवसेना के सीएम पद के सपने के पूरा होने की कितनी गुंजाइश है?


अपने भाषण के दौरान फडणवीस ने विपक्ष के चुनावी मेनिफेस्टो पर भी निशाना साधा. सीएम ने कहा कि विपक्ष ने दुनिया के सभी वादे किए हैं क्योंकि वे हारने वाले हैं और उन्हें वादों को पूरा नहीं करना है. उन्होंने कहा, ‘‘केवल एक ही वादा नहीं किया गया कि वे महाराष्ट्र के हर व्यक्ति के लिए एक ताजमहल बनवाएंगे.’’


बता दें कि महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. इसमें समाजवादी पार्टी और दूसरे सहयोगी दल शामिल हैं. सीट बंटवारे के तहत कांग्रेस और शरद पवार की पार्टी 125-125 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. बाकी 38 सीटों सहयोगियों को दी गई है.


यह भी देखें