नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि उनके संगठन को महाराष्ट्र में बीजेपी नीत सत्तारूढ़ गठबंधन को समर्थन जारी रखना पड़ा क्योंकि कोई अन्य विकल्प नहीं है. अठावले रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के एक धड़े के प्रमुख हैं. उन्होंने एक मराठी चैनल से कहा, ''मेरे पास कोई अन्य राजनीतिक विकल्प नहीं है, इसलिए मैं इस चुनाव (महाराष्ट्र विधानसभा) में बीजेपी के साथ हूं.''


अठावले ने कहा, ''लेकिन बीजेपी के साथ जुड़ाव केवल चुनावी और सत्ता के लिए नहीं है, मैं विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर भी उनके साथ हूं.'' केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री ने अपनी पत्नी सीमा के राजनीति में आने की अफवाहों का खंडन किया. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ''वह कुछ रैलियों और पार्टी कार्यक्रमों में शामिल होती हैं. इसका मतलब यह नहीं है कि वह सक्रिय राजनीति में आएंगी. वह मेरा घर संभालती हैं और मुझे राजनीति में सक्रिय रहने में मदद करती हैं.''


बता दें कि आरपीआई एनडीए में शामिल है. सीट बंटवारे के तहत अठावले की पार्टी को छह सीटें दी गई हैं. महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा और मतगणना 24 अक्टूबर को होगी.


यह भी पढ़ें-


एक और ठाकरे के राजनीति में उतरने की अटकलें, उद्धव ने तेजस को लेकर दी ये सफाई


'अपनों' को खास अंदाज में निपटाने वाले फडणवीस क्या आदित्य ठाकरे के मंसूबों पर फेर पाएंगे पानी ?