महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: लगभग 150 महिलाएं महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं और उनमें से एक तिहाई से भी कम चार प्रमुख राजनीतिक दलों से हैं. सत्तारूढ़ बीजेपी-शिवसेना गठबंधन और विपक्षी कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन ने 21 अक्टूबर को 288 सदस्यीय सदन के लिए होने वाले चुनाव में 46 महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा हैं.
महिला उम्मीदवारों की कुल संख्या भी निराशाजनक है, क्योंकि वे चुनाव लड़ने वाले कुल 3,239 उम्मीदवारों में से केवल 4.6 प्रतिशत हैं. बीजेपी ने सबसे ज्यादा 17 महिलाओं को मैदान में उतारा है. इनमें से 10 मौजूदा विधायक हैं. वहीं बीजेपी की सहयोगी शिवसेना ने सात महिला उम्मीदवारों को विधानसभा का टिकट दिया है.
कांग्रेस ने 14 महिलाओं को मैदान में उतारा है जबकि शरद पवार की एनसीपी ने आठ महिलाओं को टिकट दिया है. साल 2014 में 4,119 उम्मीदवारों में 277 महिलाएं थीं. तब केवल 20 महिलाओं ने जीत दर्ज की थी और विधानसभा में प्रवेश किया था. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे.
यह भी पढ़ें-
Analysis- विधानसभा चुनाव: बीजेपी के ट्रैप में फंसा विपक्ष, मुद्दों पर मजबूत आवाज देने में विफल