महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: महाराष्ट्र में चुनाव लड़ रहे कई प्रमुख उम्मीदवार एक ही परिवार से आते हैं. इस तरह से चुनाव लड़ रहा सबसे हाई प्रोफाइल मुंडे परिवार है. इस परिवार के दो सदस्य बीड में एक-दूसरे के आमने-सामने हैं. यह क्षेत्र दिवंगत केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे का गढ़ है. गोपीनाथ मुंडे की बेटी और ग्रामीण विकास मंत्री पंकजा मुंडे बीड जिले की परली सीट से बीजेपी के उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में हैं. पंकजा के सामने उनके चचेरे भाई और विधान परिषद में विपक्ष के नेता एमएलसी धनंजय मुंडे हैं. वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के उम्मीदवार हैं.


फडणवीस सरकार में मंत्री पंकजा मुंडे ने परली से 2014 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी. पंकजा ने इस सीट पर अपने चचेरे भाई और एनसीपी नेता को 25,000 मतों के अंतर से मात दी थी. परली मुंबई से करीब 470 किलोमीटर दूर स्थित है.


पंकजा मुंडे ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के पद से की थी. गोपीनाथ मुंडे की राजनीतिक विरासत को भी अब पंकजा आगे लेकर चल रही हैं और असल मायने में लड़ाई भी यही है. धनंजय मुंडे भी इसी विरासत पर दावा ठोंक रहे हैं.


पंकजा मुंडे और धनंजय मुंडे के बीच लड़ाई केवल विधानसभा सीट के लिए नहीं है, बल्कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता (दिवंगत) गोपीनाथ मुंडे की राजनीतिक विरासत पर दावा है. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि 24 अक्टूबर को नतीजों के बाद जनता किसके दावे पर अपनी मुहर लगाती है.


यह भी पढ़ें-


Exit Poll: एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में बीजेपी को झटका, हरियाणा में किसी को बहुमत नहीं


महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष ने उठाया EVM से छेड़छाड़ का मुद्दा, सीईसी को पत्र लिखकर कहा- स्ट्रांग रूम में जैमर लगाएं