यवतमाल/वर्धा: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुछ उद्योगपतियों का 'भोंपू' करार देते हुए कहा कि उनकी रणनीति एक 'जेबकतरे' जैसी है जो चोरी से पहले लोगों का ध्यान बांट देता है. महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले यवतमाल जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री चंद्र मिशन और जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के प्रावधानों के रद्द होने के बारे में बोलते हैं लेकिन किसानों और बेरोजगारी जैसे आम लोगों के मुद्दों पर चुप रहते हैं.


राहुल ने दावा किया, ''जीएसटी और नोटबंदी ने छोटे और मझोले उद्यमियों, किसानों, मजदूरों और गरीब लोगों की कमर तोड़ दी. जब तक मोदी सरकार सत्ता में है, बेरोजगारी की समस्या देश में लगातार बनी रहेगी. छह महीनों में बेरोजगारी की समस्या बढ़ेगी.'' कॉरपोरेट टैक्स में रियायत के सरकार के फैसले की आलोचना करते हुए गांधी ने कहा कि कुछ उद्योगपतियों को ऐसे फायदे दिये गए लेकिन समाज के गरीब वर्ग को नहीं. उन्होंने दावा किया कि सरकार की बंदरगाह, एअर इंडिया, कोयला खदानों और सार्वजनिक उपक्रमों जैसी देश की संपदाओं के निजीकरण की योजना है.


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आरोप लगाया, ''मोदी अडाणी और अंबानी के भोंपू हैं. एक जेबकतरे की तरह, जो चोरी से पहले लोगों का ध्यान बांटता है, उनका (मोदी) एकमात्र काम आपका ध्यान बांटना है जिससे वह आपका रुपया कुछ चुनिंदा उद्योगपतियों को दे सकें.'' उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा), भोजन का अधिकार, भूमि अधिग्रहण और जनजाति कानून में संशोधन किया गया लेकिन सरकार को जीएसटी में संशोधन स्वीकार्य नहीं.


गांधी ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था उद्योगपतियों द्वारा नहीं बल्कि किसानों, मजदूरों और मझोले व्यापारियों से चल रही है. उन्होंने कहा, ''जब गरीब को रुपया मिलता है तो वह खरीदारी शुरू करता है, जब मांग बढ़ती है तो उत्पादक को फायदा होता है.'' कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस द्वारा प्रस्तावित 'न्याय' योजना अर्थव्यवस्था को तेज गति देती. गांधी ने आरोप लगाया कि मनरेगा का वार्षिक बजट 35 हजार करोड़ रुपये है और मोदी सरकार ने एक दिन में 1.25 लाख करोड़ रुपये का कॉरपोरेट टैक्स माफ कर दिया.


यह भी पढ़ें-


महाराष्ट्र: शरद पवार बोले- बीजेपी के पास सभी सवालों का एक ही जवाब है अनुच्छेद 370


महाराष्ट्र चुनाव: बीजेपी के गढ़ करजत जामखेड़ में इस दांव से सेंध लगाना चाहते हैं शरद पवार