मुंबई: कल का दिनभर महाराष्ट्र के सियासी पारे के चढ़े रहने की संभावना है. रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी कांग्रेस के लिए चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. राज्य की कुल 288 विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को चुनाव होने हैं और नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे.
पीएम मोदी कार्यक्रम
पीएम मोदी करीब दोपहर 12 बजे उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव में रैली से अपने अभियान की शुरूआत करेंगे. इसके बाद शाम 4 बजे विदर्भ के भंडारा जिले के सकोली में उनकी दूसरी जनसभा होगी. चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री राज्य में कुल नौ रैलियों को संबोधित करेंगे.
मोदी सरकार ऐसा प्रशासन देना चाहती है कि RTI के आवेदन कम आएं- अमित शाह
राहुल गांधी कार्यक्रम
राहुल गांधी महाराष्ट्र के लातूर में पहली जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह मुंबई के चांदीवली और धारावी इलाकों में भी पार्टी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद राहुल गांधी पहली बार चुनाव प्रचार के लिए लोगों के बीच होंगे.
राज्य में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. बीजेपी 150 और शिवसेना 124 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. बाकी की 14 सीटें सहयोगियों को दी गई हैं. इस बार शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे वर्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. ये पहली बार है कि ठाकरे परिवार का कोई सदस्य चुनाव लड़ रहा है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस-एनसपी मिलकर चुनाव लड़ रही है. उनके साथ समाजवादी पार्टी भी शामिल है.
सलमान खुर्शीद ने लिखा फेसबुक पोस्ट, कहा- राहुल गांधी को फिर से कांग्रेस अध्यक्ष बनना चाहिए
महाराष्ट्र विधानसभा 2014 के नतीजे
पिछले विधानसभा चुनाव में शिवसेना और बीजेपी ने अलग अलग मैदान में उतरे थे. चुनाव नतीजों में बीजेपी के खाते में 122 सीटें गई थीं. वहीं शिवसेना को 63 सीटों पर सफलता हासिल की थी. इसके अलावा कांग्रेस ने अपने 42 सीटें अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की थी. वहीं एनसीपी 41 सीटें जीतने में कामयाब रही.
यह भी देखें