नई दिल्ली: अभिनेता रितेश देशमुख अपनी पत्नी और अभिनेत्री जेनेलिया संग महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के प्रचार में उतर गए हैं. वो कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों के लिए वोट मांग रहे हैं. ये उम्मीदवार और कोई नहीं पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के दो बेटे और रितेश देशमुख के भाई अमित और धीरज हैं. दोनों ही कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं.


अमित देशमुख लातूर शहर विधानसभा क्षेत्र से तो वहीं धीरज देशमुख लातूर ग्रामीण सीट से चुनावी मैदान में उतरे हैं. अमित और धीरज दोनों की ही सीटें एक-दूसरे के पड़ोंस में हैं और महाराष्ट्र के लातूर जिले में आती हैं. रितेश के साथ उनकी पत्नी जेनेलिया भी जमकर प्रचार कर रही हैं. दोनों ही भाइयों के पर्चा दाखिल करने के दौरान भी रितेश और जेनेलिया साथ में थे.


अमित के खिलाफ बीजेपी ने लातूर शहर विधानसभा क्षेत्र से से शैलेश लाहोटी को टिकट दिया है. वहीं लातूर ग्रामीण से सीट से शिवसेना के सचिन देशमुख धीरज के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं. बता दें कि सचिन देशमुख भी पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के परिवार से ही आते हैं.


लातूर क्षेत्र में शुरुआत से ही कांग्रेस पार्टी मजबूत रही है और अमित 2009 और 2014 में वहां से विधायक बने थे. राज्य की 288 विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को चुनाव होगा. नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे.


यह भी पढ़ें-


हरियाणा: खेल-बॉलीवुड में दम दिखाने वाली बेटियां राजनीति में पीछे, 58 सीटें ऐसी जहां कभी नहीं बनी महिला विधायक


शिवसेना ने सरकार को कभी अस्थिर नहीं किया: उद्धव


हिंदू इलाके में दीपाली तो मुस्लिम इलाके में सोफिया, दो नामों से प्रचार कर रहीं हैं शिवसेना उम्मीदवार