शरद पवार के पोते रोहित पर फडणवीस का तंज, कहा- पार्सल वापस बारामती भेजने की बारी है
फडनवीस ने कहा, अब पार्सल वापस भेजने की बारी है कर्जत जामखेड की है. शरद पवार के पौत्र रोहित, कर्जत जामखेड निर्वाचन क्षेत्र से राज्य विधानसभा चुनाव में अपनी चुनावी शुरुआत कर रहे हैं.
नई दिल्ली: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि कर्जत के लोगों को रोहित पवार को बारामती के लिए रवाना करना चाहिए, जैसा उन्होंने पार्थ पवार को मावल से लोकसभा चुनाव में भेजा था. बारामती को पवार परिवार का गढ़ माना जाता है. शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले वहां से सांसद हैं. अजित पवार के बेटे पार्थ को मावल लोकसभा क्षेत्र में अपने पहले चुनाव में भारी हार का सामना करना पड़ा था.
अहमदनगर जिले के विधानसभा क्षेत्र में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए, जहां बीजेपी ने दो बार के विधायक राम शिंदे को मैदान में उतारा है, फडनवीस ने कहा कि ''2019 के लोकसभा चुनावों में लोगों ने मावल से पार्थ पवार को हराया था. अब, अपनी शक्तियों को प्रदर्शित करने और पार्सल वापस भेजने की बारी है कर्जत जामखेड की है.'' उन्होंने कहा कि ''अब यह देखना है कि मावल के लोग अधिक शक्तिशाली हैं या कर्जत जामखेड के.''
शरद पवार के पौत्र रोहित, कर्जत जामखेड निर्वाचन क्षेत्र से राज्य विधानसभा चुनाव में अपनी चुनावी शुरुआत कर रहे हैं. शिंदे को लेकर फडनवीस ने कहा, ''वह कोई ऐसे व्यक्ति नहीं है जो किसी भी चुनौती से भाग जाएंगे. वह एक फाइटर हैं जो रोहित को उनके होम टर्फ बारामती तक पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे.''
यह भी पढ़ें-
अजित पवार बोले- बाल ठाकरे को गिरफ्तार करना एक 'भूल' थी, संजय राउत ने कहा- माफी मांगिए
कल से हरियाणा और महाराष्ट्र में बीजेपी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे राजनाथ सिंह
हरियाणा: योगी आदित्यनाथ का आरोप- कांग्रेस के नेता टिकट और अपनी पार्टी बेच रहे हैं