ABP Shikhar Sammelan: राज्यसभा सांसद और बीजेपी के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र यादव ने महाराष्ट्र में बीजेपी की भारी जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी-शिवसेना गठबंधन इस बार तीन चौथाई सीटें जीतेगा. इसके अलावा यादव ने यह भी कहा है कि बीजेपी को अपने दम पर भी स्पष्ट बहुमत मिल सकता है. भूपेंद्र यादव महाराष्ट्र की राजनीति पर एबीपी न्यूज़ के खास कार्यक्रम 'शिखर सम्मेलन' में अपनी बात रख रहे थे.


बीजेपी नेता ने शिवसेना के साथ खटपट की खबरों को भी खारिज किया है. उन्होंने कहा, ''अकेले बहुमत मिला तब भी सबको साथ रखेंगे. हम देश हित में काम करते हैं. हम हर फैसला सर्वसम्मति से लेते हैं.'' भूपेंद्र यादव ने कहा कि हमने बहुत मुश्किल काम करके दिखाए हैं.


भूपेंद्र यादव ने कहा कि शरद पवार के मुद्दे से हमारा कोई लेना देना नहीं हैं. भ्रष्टाचार के मामलों से निपटना जरूरी है. चुनाव के वक्त ED या कोर्ट अपना काम करना बंद नहीं कर सकते हैं. NRC को लेकर उन्होंने कहा, ''ये राष्ट्र से जुड़ा मुद्दा है. NRC को भी हम करके दिखाएंगे. हमने देश के लिए निर्णय लिए हैं.''


बता दें कि महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. नतीजे 24 अक्टूबर को आयेंगे. राज्य में विधानसभा की 288 सीटें हैं.


यह भी पढ़ें-

शिखर सम्मेलन: ABP न्यूज़ से बोले राज ठाकरे- ED से नहीं पड़ेगा फर्क, मजबूत विपक्ष के लिए लड़ रहा हूं चुनाव


हरियाणा के पुंडरी में 23 साल से बाजी मार रहे हैं निर्दलीय, राजनीतिक पार्टियों को जीत की तलाश


आदित्य ठाकरे के चुनाव लड़ने पर राज ठाकरे बोले- भतीजा आशीर्वाद लेने नहीं आया लेकिन....