नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत के पास पहले से अगर राफेल फाइटर जेट्स होते तो भारतीय वायुसेना को आतंकी शिविरों पर हमला करने के लिए पाकिस्तान के बालाकोट में घुसने की जरूरत नहीं होती. रक्षा मंत्री ने फ्रांस में पहले राफेल जेट की डिलीवरी लेते हुए 'शस्त्र पूजा' का भी बचाव किया. राजनाथ मुंबई के पास ठाणे जिले के मीरा भायंदर के उम्मीदवार नरेंद्र मेहता के लिए एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे.


राजनाथ सिंह ने कहा, "अगर हमारे पास राफेल फाइटर जेट्स होते तो हमें बालाकोट में प्रवेश करने और स्ट्राइक करने की आवश्यकता नहीं होती. हम भारत में बैठकर बालाकोट में हमला कर सकते थे." सिंह ने दोहराया कि लड़ाकू विमान केवल आत्मरक्षा के लिए है न कि आक्रमण के लिए.


'शस्त्र पूजा' को लेकर हुए विवाद पर राजनाथ सिंह ने कहा, "मैंने विमान में 'ओम' लिखा था और परंपरा के अनुसार एक नारियल तोड़ा. ओम में कभी भी खत्म न होने वाले ब्रह्मांड को दर्शाया गया है." बता दें कि विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने राजनाथ सिंह पर 'शस्त्र पूजा' करने के लिए नाटक करने का आरोप लगाया था.


अपने भाषण में बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने कांग्रेस पर एक धर्म को दूसरे के खिलाफ खड़ा करने के लिए 'फूट डालो और राज करो' की नीति अपनाने का आरोप लगाया. उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस की भी प्रशंसा की.


यह भी पढ़ें-


महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के दौरान मायावती ने किया मजहब बदलने का एलान, कहा- सही समय पर बौद्ध धर्म अपना लूंगी