महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के आखिरी चरण में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने ही अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. दोनों ही तरफ के नेता एक दूसरे को लेकर जमकर बयानबाजी कर रहे हैं. इसके अलावा आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर भी जारी है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने चुटकी लेते हुए कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में उनसे लड़ने के लिए 'विपक्ष का कोई पहलवान नहीं हैं'. इस पर पलटवार करते हुए एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि 'वो बच्चों से नहीं लड़ते'. पवार बीड जिले के अंबेजोगाई में एक रैली में बोल रहे थे.
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ''मुख्यमंत्री कहते हैं कि उनके पहलवान चुनाव में है, लेकिन विपक्ष का कोई पहलवान देखने को नहीं मिल रहा है. लेकिन महाराष्ट्र राज्य कुश्ती संघ नाम का एक संगठन है, और इसके अध्यक्ष का नाम शरद पवार है." पवार ने कहा, "मैं सभी पहलवानों के साथ खड़ा हूं और वो हमें पहलवानों के बारे में बता रहे हैं. हम बच्चों के साथ नहीं लड़ते हैं."
एनसीपी प्रमुख ने सवाल किया कि अगर कोई मुकाबला नहीं है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य में रैलियां क्यों कर रहे हैं? पवार ने कहा कि वो खुद चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, लेकिन सत्तारूढ़ बीजेपी और शिवसेना के नेता उनका नाम लिए बिना एक भी भाषण नहीं दे सकते.
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 21 अक्टूबर को होने वाले हैं. 24 अक्टूबर को पता चलेगा कि राज्य में सत्ता के शिखर पर कौन सी पार्टी बैठेगी. महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटें हैं.
यह भी पढ़ें-
ABP Opinion Poll: महाराष्ट्र और हरियाणा में विपक्ष का सूपड़ा साफ, बीजेपी को मिल सकती है बंपर जीत