नई दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने धर्म परिवर्तन की घोषणा की है. बीएसपी सुप्रीमो ने कहा है कि वो उचित समय पर इसे लेकर कदम उठाएंगी. इसके साथ ही दावा किया कि उनके साथ देश भर में बड़े पैमाने पर धर्म परिवर्तन किया जाएगा.
मायावती ने बाबासाहेब अम्बेडकर की तर्ज पर हिन्दू धर्म त्यागकर बौद्ध धर्म स्वीकारने की नागपुर में घोषणा की है. उन्होंने कहा कि उचित समय पर धर्म परिवर्तन करूंगी. मेरे साथ बड़ी संख्या में राष्ट्रीय स्तर पर धर्म परिवर्तन होगा. नागपुर में धर्म परिवर्तन की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि ''वे भी डॉ भीमराव अंबेडकर की तरह हिन्दू धर्म को त्यागते हुए बौद्ध धर्म स्वीकार करेंगी.''
बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि सही समय आने पर वह यह निर्णय लेंगी. मायावती नागपुर के इंदौरा मैदान पर आयोजित बसपा के उमीदवारों की प्रचार सभा में बोल रही थीं. उन्होंने कहा कि 14 अक्टूबर 1956 को बाबासाहेब अम्बेडकर ने धर्म परिवर्तन किया था. आज उसी दिन ( 14 अक्टूबर को ) मैं भी अपने धर्म परिवर्तन की घोषणा करती हूं.
गौरतलब है कि बाबासाहेब के साथ और उनके बाद महाराष्ट्र में बड़े पैमाने पर अनुसूचित जातियों के लोगों ने बौद्ध धर्म को स्वीकार किया था. लेकिन भारत के अन्य राज्यों में यह नही हो पाया था. भविष्य में अगर मायावती यह कदम उठाती हैं तो निश्चित तौर पर उत्तर भारत में सामाजिक और राजनीतिक तौर पर इससे हड़कंप मच जाएगा.
यह भी पढ़ें-
सोनाली फोगाट पर कुलदीप बिश्नोई का तंज, कहा- लोग काम चाहते हैं, 'टिक-टॉक' नहीं
हरियाणा चुनाव: मैदान में 481 करोड़पति उम्मीदवार, 70 के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले हैं दर्ज़