Maharashtra Election 2024: 'आपकी चार पुश्तें भी आ जाएं तो...', आर्टिकल 370 पर शरद पवार और कांग्रेस को अमित शाह का चैलेंज
Maharashtra Assembly Election 2024: अमित शाह ने अपने भाषण में जम्मू कश्मीर विधानसभा में गुरुवार को हुए हंगामे का जिक्र करते हुए कहा कि शरद पवार और कांग्रेस वाले अनुच्छेद-370 का समर्थन करते हैं.
Maharashtra Assembly Election 2024 Latest News: जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे महाराष्ट्र का सियासी पारा हाई होता जा रहा है. कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी के बीजेपी पर किए गए हमले के बाद अब अमित शाह ने जवाब दिया है.
अमित शाह ने शुक्रवार (8 नवंबर 2024) को राहुल गांधी, कांग्रेस और महाविकास अघाड़ी गठबंधन पर जमकर हमला बोला. सांगली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “मैं एमवीए वालों से पूछने आया हूं कि औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर होना चाहिए या नहीं?”
'आर्टिकल-370 वापस नहीं आएगा'
अमित शाह ने अपने भाषण में जम्मू कश्मीर विधानसभा में गुरुवार को हुए हंगामे का जिक्र करते हुए कहा कि शरद पवार और कांग्रेस वाले अनुच्छेद-370 का समर्थन करते हैं. मैं इन लोगों को ये साफ कर देना चाहता हूं कि आपकी चार पुश्तें भी आएंगी तो भी आर्टिकल-370 वापस नहीं आएगा.
'कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है'
अमित शाह यहीं पर नहीं रुके. उन्होंने राम मंदिर का जिक्र करके कांग्रेस पार्टी पर हमला किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी 75 साल से राम मंदिर को लटका रही थी. राहुल गांधी अयोध्या नहीं गए, उन्हें वोट बैंक से डर लगता है. हम बीजेपी वाले उस वोट बैंक से नहीं डरते हैं. हमने काशी विश्वनाथ का कॉरिडोर भी बनाया, सोमनाथ का मंदिर भी सोने का बन रहा है. उन्होंने आगे कहा कि यहां पर तुष्टिकरण की राजनीति चल रही है, इसे रोकने का एकमात्र रास्ता बीजेपी की सरकार है, महायुति की सरकार है.
'राहुल अग्निवीर को लेकर फैला रहे हैं झूठ'
सातारा के कराड में अमित शाह ने कहा कि पूरे देश को शिवाजी महाराज पर गर्व है. सातारा जिला वीरों की भूमि रहा है. राहुल बाबा अग्निवीर को लेकर झूठ फैला रहे हैं. आप इनके झांसे में मत आइए. उन्होंने आगे कहा, "राहुल बाबा, हमारे वादे आपकी तरह नहीं होते. नरेंद्र मोदी जो कहते हैं वो करते हैं. बीजेपी का वादा पत्थर पर लकीर है. कर्नाटक, हिमाचल, तेलंगाना चुनाव में आपने वादाों का पिटारा खोला और चुनाव जीत गए, अब तो खरगे जी भी कहते हैं कि संभलकर वादा करो, पूरा नहीं होता है.
ये भी पढ़ें