(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग पर फडणवीस, अजित पवार और शिंदे की बैठक, जानें कितनी सीटों पर बनी बात
Maharashtra Politics: बीजेपी सूत्रों का कहना है कि शनिवार (31 अगस्त) को हुई बैठक पिछले दो-तीन दौर की बैठकों में हुई शुरुआती चर्चाओं के जैसी थी.
Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र में आगामी अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना जताई जा रही है. जिसको लेकर सूबे के सभी राजनीतिक पार्टियों अपने-अपने लेवल पर तैयारियों में जुट गई हैं. इस बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के बीच विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे को लेकर नागपुर में चर्चा की.
बीजेपी सूत्रों का कहना है कि तीनों के बीच चली ये बैठक लगभग 3 घंटे तक चली. दरअसल, ये बैठक शनिवार (31 अगस्त) को नागपुर में हुई. उधर, सूत्रों का कहना है कि ये बैठक पिछले दो-तीन दौर की शुरुआती चर्चाओं के बाद हुई. हालांकि, दो-तीन और बैठकों के बाद सीटों के बंटवारे पर अंतिम मुहर लगेगी.
महाराष्ट्र में 173 सीटों पर बनी सहमति- सूत्र
इस दौरान अजित पवार के नेत्रत्व वाली एनसीपी के सूत्रों ने कहा कि 173 सीटों पर सहमति बन गई है, जिसमें बीजेपी सबसे ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उसके बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की पार्टी को मिलेंगी. उन्होंने आगे कहा कि बाकी में बची 115 सीटों का फैसला जल्द ही महाराष्ट्र बीजेपी चीफ चंद्रशेखर बावनकुले, सीएम शिंदे और एनसीपी नेता सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल की बैठक में आखिरी मुहर लगेगी.
सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत 10 दिन में होगी पूरी- चंद्रशेखर बावनकुले
इस बीच महाराष्ट्र बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि सत्तारूढ़ सहयोगियों के बीच विधानसभा चुनावों के लिए सीट बंटवारे पर बातचीत 10 दिनों में पूरी हो जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि सीटों की संख्या नहीं, बल्कि जीतने की संभावना ही मापदंड होगी. बीजेपी प्रमुख ने कहा कि हमने तय किया है कि जीतने की क्षमता के आधार पर सीटें आवंटित की जाएंगी.
वहीं, महाराष्ट्र बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि मैंने सभी बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि वे ऐसी टिप्पणियां न करें, जिससे गठबंधन में दरार पैदा हों. ऐसे में इस आदेश का उल्लंघन करने वालों पर बीजेपी की ओर से सख्त एक्शन लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: क्राइम हुआ तो यहां चलेगा सरकार का कड़ा चाबुक! CM ने दो टूक चेताया- हरकतें सुधार लें वरना...