Maharashtra-Jharkhand Assembly Elections Live: मतदान के बीच अजित पवार का सीएम चेहरे को लेकर बड़ा बयान, जानिए क्या कहा
Maharashtra-Jharkhand Election 2024 Live: झारखंड में एक चरण का मतदान हो चुका है, जबकि महाराष्ट्र में पहले चरण के तहत सभी 288 सीटों पर आज मतदान है. यहां महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच मुकाबला है.
LIVE
Background
Maharashtra-Jharkhand Assembly Elections Live: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए पहले और झारखंड में दूसरे चरण के लिए आज (20 नवंबर 2024) वोटिंग है. इसके अलावा कई राज्यों में उपचुनाव के लिए भी मतदान होना है. इनमें झारखंड की 38 विधानसभा सीटें शामिल है. इसके अलावा महाराष्ट्र की 288 सीटों पर एक ही चरण में मतदान होंगे.
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, पंजाब, केरल और उत्तराखंड की 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक इन सीटों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट डाले चलेंगे. इनके परिणाम 23 नवंबर को सामने आएंगे.
यूपी विधानसभा की इन सीटों पर उपचुनाव
राज्य की जिन सीटों पर उपचुनाव हो रहा है उनमें अम्बेडकर नगर में कटेहरी, मैनपुरी में करहल, मुजफ्फरनगर में मीरापुर, गाजियाबाद, मिर्जापुर में मझवां, कानपुर नगर में सीसामऊ, अलीगढ़ में खैर, प्रयागराज में फूलपुर और मुरादाबाद में कुंदरकी सीट शामिल हैं. इन 9 विधानसभा सीटों पर कुल 90 उम्मीदवार मैदान में हैं.
झारखंड में 38 सीटों पर आज चुनाव
झारखंड की बात करें तो यहां की कुल 81 विधानसभा सीटों में से 38 पर आज मतदान हो रहा है. यहां पहले चरण में 43 सीटों पर मतदान हो चुके हैं. दूसरे और अंतिम चरण में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन (दोनों झामुमो) और विपक्ष के नेता अमर कुमार बाउरी (भाजपा) के अलावा 500 से अधिक अन्य उम्मीदवारों के चुनावी मैदान में उतरे हैं. 2019 के विधानसभा चुनावों में मुकाबला करीबी रहा था, जिसमें झामुमो ने 30 सीटें जीती थीं और भाजपा ने 25 सीटें हासिल की थीं, जो 2014 में 37 से कम थी. झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन ने 47 सीटों के साथ बहुमत हासिल किया.
15 सीटों पर है उपचुनाव
चार राज्यों में होने वाले उपचुनावों की बात करें तो उत्तर प्रदेश, केरल, पंजाब और उत्तराखंड की 15 सीटों पर उपचुनाव है. उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 9 सीटों पर मतदान चल रहा है. इन सीटों पर 90 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें गाजियाबाद में सबसे ज्यादा 14 उम्मीदवार हैं. यूपी में लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद बीजेपी के लिए ये उपचुनाव काफी महत्वपूर्ण है.
Maharashtra-Jharkhand Assembly Elections Live: जोया अख्तर ने डाला वोट
फिल्म निर्देशक जोया अख्तर मुंबई के बांद्रा स्थित एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने पहुंचीं.
#WATCH | Film director Zoya Akhtar shows her inked finger after casting her vote for #MaharashtraAssemblyElections2024, at a polling booth in Bandra, Mumbai. pic.twitter.com/hvvIm0JgQR
— ANI (@ANI) November 20, 2024
Maharashtra-Jharkhand Assembly Elections Live: सचिन तेंदुलकर ने परिवार संग डाला वोट
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, उनकी पत्नी और बेटी ने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला.
#WATCH | | Former Indian Cricketer Sachin Tendulkar, his wife and their daughter cast their votes at a polling station in Mumbai#MaharashtraAssemblyElections2024 pic.twitter.com/JX8WASuy4Y
— ANI (@ANI) November 20, 2024
Maharashtra-Jharkhand Assembly Elections Live: अभिनेता अली फजल ने डाला वोट
अभिनेता अली फजल ने मुंबई के पोलिंग सेंटर पर वोट डाला. वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगली दिखाते फजल.
#WATCH | Mumbai: Actor Ali Fazal shows his inked finger after casting his vote for #MaharashtraAssemblyElections2024 pic.twitter.com/GVspi9nAfA
— ANI (@ANI) November 20, 2024
Maharashtra-Jharkhand Assembly Elections Live: विधायक तय करेंगे कि कौन बनेगा सीएम - अजित पवार
एनसीपी के नेता और डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा, जो विधायक चुनकर आएंगे वे तय करेंगे कि कौन मुख्यमंत्री होगा. हमने काम किया है. आगे भी काम करते रहेंगे. हमारा गठबंधन अच्छे बहुमत से जीतेगा.
Maharashtra-Jharkhand Assembly Elections Live: पीएम मोदी ने की खास अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र और झारखंड के मतदाताओं से पूरे उत्साह के साथ मतदान करने की अपील की.
आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। राज्य के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ इसका हिस्सा बनें और लोकतंत्र के उत्सव की रौनक बढ़ाएं। इस अवसर पर सभी युवा और महिला मतदाताओं से अपील है कि वे बढ़ चढ़कर वोट डालें।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 20, 2024