Maharashtra Survey: लोकसभा चुनाव होने के बाद राज्यों के चुनावों को लेकर हलचल तेज हो गई है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है लेकिन वहां भी सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है. महाराष्ट्र में इस बार महायुति जिसमें बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे), एनसीपी (अजित पवार) और महाविकास अघाड़ी (MVA), जिसमें कांग्रेस, शरद पवार वाली एनसीपी और शिवसेना (यूबीटी) शामिल हैं के बीच मुकाबला है. महाराष्ट्र से जुड़ा एक ताजा सर्वे सामने आया है, जिसमें महायुति की सरकार बनती दिख रही है.
टाइम्स नाऊ के सर्वे के अनुसार, महाराष्ट्र की मौजूदा तस्वीर समाने आई है. आज की स्थिति में महायुति आगे है. जिसमें महायुति को 137 से 152 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि, महाविकास आघाडी (एमवीए) को 129 से 144 सीटें आने की उम्मीद है. इसके अलावा अन्य के खाते में 3 से 8 सीटें जा सकती है. हालांकि, महाराष्ट्र विधानसभा में कुल 288 सीटें है. जबकि, बहुमत के लिए 145 सीटों की जरूरत होती है.
महाविकास आघाडी दे रही महायुति को टक्कर
वहीं, अगर, हम महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी वाली महायुति को 45.8 फीसदी वोट मिल सकते हैं. इसके अलावा INDIA गठबंधन के खाते में 44.1 फीसदी वोट जाने का अनुमान है. जबकि, अगर, अन्य की बात करें तो 10.1 फीसदी वोट जाने की संभावना है. वोट शेयर के सर्वे को देखा जाए तो INDIA गठबंधन एनडीए को सीधे टक्कर देते हुए जा रहा है. ऐसे में दोनों के वोट प्रतिशत में ज्यादा अंतर नहीं है.
क्या है महाराष्ट्र का मूड?
अगर पार्टी वाइज सर्वे की बात करें तो कुल 288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में बीजेपी को सबसे ज्यादा 83-93 सीटें मिल सकती हैं. शिवसेना (शिंदे) को 42-52 सीटें, एनसीपी (अजित पवार) को 7-12 सीटें मिलने की संभावना है. इसके अलावा एमवीए में कांग्रेस को 58-68, शिवसेना (यूबीटी) को 26-31, शरद पवार की एनसीपी को 35-45 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है.
जानें सर्वें में क्या पार्टी वाइज वोट शेयर?
हालांकि, पार्टी वाइज वोट शेयर में महाराष्ट्र में बीजेपी को सबसे ज्यादा 26.2 फीसदी वोट मिलने की संभावना है, जबकि कांग्रेस को 16.2 फीसदी वोट मिल सकते हैं. इसके अलावा, शिंदे की शिवसेना को 6.8 फीसदी, एनसीपी अजित पवार गुट को 2.8 फीसदी वोट मिलने की उम्मीद है. वहीं, उद्धव ठाकरे की शिवसेना को 14.2 फीसदी, शरद पवार वाली एनसीपी को 13.7 फीसदी वोट मिलने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: 'मुझे लगता है कि...' PM मोदी की दोस्त जॉर्जिया मेलोनी को इंडिया पर यकीन, वोलोदिमिर जेलेंस्की से मिल कह दी बड़ी बात!