Maharashtra Lok Poll Survey: महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाले नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (एनडीए) को तगड़ा झटका लग सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि वहां विधानसभा चुनाव से पहले एक ताजा सर्वे में रिजल्ट सामने आए हैं, जो कि बेहद चौंकाने वाले हैं. सर्वेक्षण की मानें तो राज्य के आगामी विस चुनाव में विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी (एमवीए) एनडीए को अच्छे खासे अंतर से पछाड़ सकता है. सीटों का यह फासला 20 के आस-पास हो सकता है.
महाराष्ट्र को लेकर किए गए 'लोक पोल' के फ्रेश सर्वे के मुताबिक, एनडीए को वहां 115 से 128 सीटें हासिल हो सकती हैं, जबकि महाविकास अघाड़ी (एमवीए- कांग्रेस, शरद पवार के गुट वाली एनसीपी और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना) गठबंधन 141-154 सीटें जीत सकता है. वहीं, अन्य की झोली में पांच से 18 सीटें जा सकती हैं. वोट शेयर की बात करें तो एनडीए का वोट प्रतिशत 38-41%, एमवीए का 41-44% और अन्य का 15-18% रह सकता है.
यह भी पढ़ेंः हरियाणा के रण से पहले 3 फैक्टर्स ने तोड़ा राहुल गांधी का सपना, क्या दिल्ली चुनाव में भी I.N.D.I.A. को लगेगा झटका?
Lok Poll ने कैसे किया है सर्वे?
चुनाव से जुड़े ओपिनियन पोल और भविष्यवाणियां करने वाले 'लोक पोल' ने महाराष्ट्र से जुड़ा ग्राउंड सर्वे लगभग एक महीने तक किया है, जिसकी रिपोर्ट सोमवार (नौ सितंबर, 2024) को सार्वजनिक की गई. सर्वे के दौरान हर विधानसभा क्षेत्र से लगभग 500 सैंपल लिए गए, जिसके बाद पूरे सर्वेक्षण में कुल डेढ़ लाख सैंपल आए.
MVA vs महायुति के बीच है जंग!
महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटें हैं, जबकि किसी भी दल को बहुमत के लिए 145 का आंकड़ा चाहिए होगा. मौजूदा समय में वहां महायुति (बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना, अजित पवार वाली एनसीपी, आरपीआई, जन सुराज्य शक्ति, राष्ट्रीय समाज पक्ष और प्रहर जनशक्ति पार्टी) की सरकार है, जिसमें एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री हैं. विपक्षी गठजोड़ एमवीए की बात करें तो उसमें कांग्रेस, शरद पवार वाली एनसीपी और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के अलावा कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सिस्ट), सपा, पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी ऑफ इंडिया के साथ स्वाभिमान पक्ष शामिल है.
यह भी पढ़ेंः जिस जिले में BJP का 2019 में डिब्बा हुआ था गोल, वहां नई चुनौती; पार्टी ने अब इन्हें कमान सौंपी!