Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान आज बुधवार, 20 नवंबर को जारी है. एक ही चरण महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर वोटिंग चल रही है. इस विधानसभा चुनाव में केवल दो पार्टियां एक-दूसरे से सामने नहीं खड़ी हैं, बल्कि दो गठबंधन के बीच ये 2024 का चुनाव हो रहा है. महायुति और महा विकास अघाड़ी इस चुनाव में एक-दूसरे आमने-सामने हैं. दोनों गठबंधन में कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ रही है, इसके आंकड़े सामने हैं.


महायुति


महायुति 288 सीटों में से 287 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जिसमें से भारतीय जनता पार्टी के पास 149 सीट हैं. शिंदे गुट की शिवसेना ने 81 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं. अजीत पवार की एनसीपी ने 51 सीटों पर 59 उम्मीदवार खड़े किए हैं. अन्य को 5 सीटें दी गई हैं. शिवडी की सीट से MNS के कैंडिडेट को खड़ा किया है. महायुति गठबंधन ने मालेगांव सेंट्रल सीट से कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं किया है.



  • भारतीय जनता पार्टी (BJP)- 149

  • शिवसेना (शिंदे)- 81

  • NCP (अजित)- 51 (कुल उम्मीदवार - 59)

  • अन्य - 5

  • MNS को समर्थन - 1 (शिवडी)

  • चुनाव नहीं लड़ रहा - 1 (मालेगांव सेंट्रल)


महा विकास अघाड़ी


महा विकास अघाड़ी में कांग्रेस, शरद पवार की एनसीपी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना शामिल है. इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 101 सीट पर चुनाव लड़ रही है. शिवसेना ने 94 सीटों पर 95 कैंडिडेट खड़े किए हैं. शरद पवार की पार्टी के पास 85 सीट हैं, जिन पर 86 कैंडिडेट खड़े किए गए हैं. महा विकास अघाड़ी दो सीटों मावल और कोल्हापुर उत्तर पर निर्दलीय को समर्थन दे रही है. गठबंधन ने अन्य पार्टियों को 6 सीट दी हैं.



  • कांग्रेस- 101

  • शिवसेना (यूबीटी) – 94 (कुल उम्मीदवार - 95)

  • NCP (एसपी) – 85 (कुल उम्मीदवार - 86)

  • अन्य - 6

  • निर्दलीय को समर्थन - 2 (मावल और कोल्हापुर उत्तर)


क्षेत्र के हिसाब से किसे मिलीं कितनी सीटें?


महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को 6 विभाग पश्चिमी महाराष्ट्र, विदर्भ, मराठवाड़ा, ठाणे-कोकण, मुंबई और उत्तर महाराष्ट्र में बांटा जा सकता है.महाराष्ट्र के इन छह विभागों में 36 जिले हैं. इन सभी जिलों में महायुति और महा विकास अघाड़ी दोनों गठबंधन ने अपने-अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं.



यह भी पढ़ें


महाराष्ट्र चुनाव के बीच गडकरी ने नतीजों को लेकर कर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा