Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल एक्टिव मोड में हैं. सूत्रों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी, शिवसेना और एनसीपी के महायुति गठबंधन में सीट शेयरिंग पर बात बन गई है. सूत्रों के मुताबिक, महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में से भारतीय जनता पार्टी 140 से 150 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है.
एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व वाली शिवसेना के 80 सीटों पर और अजित पवार (Ajit Pawar) के नेतृत्व वाली एनसीपी के 55 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही जा रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो महायुति (Mahayuti ) गठबंधन में छोटे सहयोगियों के लिए तीन सीटों का कोटा रखा गया है.
महाविकास अघाड़ी से है कड़ा मुकाबला
भारतीय जनता पार्टी, शिवसेना और एनसीपी के महायुति गठबंधन का मुकाबला कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के गठबंधन महाविकास अघाड़ी से है. लोकसभा चुनाव 2024 में महाविकास अघाड़ी के शानदार प्रदर्शन ने जाहिर तौर पर महायुति गठबंधन की नींद उड़ा दी है. लोकसभा चुनाव 2024 में महाविकास अघाड़ी गठबंधन ने राज्य की 48 सीटों में से 30 पर जीत का परचम लहराया था. जाहिर तौर पर महाविकास अघाड़ी की नजरें इस विधानसभा चुनाव में इसी शानदार प्रदर्शन को दोहराने पर होंगी.
सर्वे में किस बात का हुआ खुलासा?
महाविकास अघाड़ी में शामिल राजनीतिक दलों के को कितनी सीटें मिलेंगी, इस बात का अभी पता नहीं चल सका है. हालांकि, माना जा रहा है कि गठबंधन में भी बैठकों और मंथन का दौर जारी है. बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव नवंबर महीने में कराए जा सकते हैं. इस कड़ी में महाराष्ट्र की नब्ज टटोलने के लिए हाल ही में एक सर्वे किया गया जिसके मुताबिक, महाविकास अघाड़ी को 141 से 154 सीटें मिलने की बात सामने आई है. वहीं सर्वे में महायुति को 115 से 128 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया.
ये भी पढ़ें: Sitaram Yechury: ICU में माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, हालत गंभीर