Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी के अजित पवार गुट के नेता नवाब मलिक ने मंगलवार (29 अक्टूबर) को मुंबई की मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा सीट के लिए दो नामांकन पत्र दाखिल किए. उन्होंने ये नया दांव खेलकर महाराष्ट्र की सियासत में खलबली मचा दी. जब इस पर हंगामा होने लगा तो बाद में मलिक ने सफाई देते हुए कहा कि अब मैं एनसीपी का आधिकारिक उम्मीदवार हूं.
दरअसल, नवाब मलिक ने दो नामांकन पत्र दाखिल किए, एक एनसीपी (अजित पवार) के उम्मीदवार के रूप में और दूसरा निर्दलीय के रूप में. जिसको लेकर काफी हंगामा हुआ. हालांकि बाद में मलिक ने कहा कि वह एनसीपी के आधिकारिक उम्मीदवार हैं. उन्होंने कहा, "आज मैंने एनसीपी उम्मीदवार के रूप में मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया. मैंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में भी नामांकन दाखिल किया, लेकिन पार्टी ने एबी फॉर्म भेजा है और हमने इसे दोपहर 2.55 बजे जमा कर दिया, अब मैं एनसीपी का आधिकारिक उम्मीदवार हूं."
'जीतेंगे मानखुर्द शिवाजी नगर सीट'
उन्होंने कहा "मैं अजित पवार, प्रफुल पटेल और सुनील तटकरे का बहुत आभारी हूं. उन्हें मुझ पर भरोसा है. बड़ी संख्या में मतदाता मेरा समर्थन करेंगे. मुझे पूरा विश्वास है कि हम इस बार मानखुर्द शिवाजी नगर निर्वाचन क्षेत्र जीतेंगे." इससे पहले मलिक ने कहा था कि पार्टी का एबी फॉर्म जमा नहीं किया गया है. अगर समय पर एबी फॉर्म जमा किया जाता है, तो मैं पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ूंगा, अगर नहीं, तो मैं लोगों की इच्छा के अनुसार स्वतंत्र रूप से लड़ूंगा.
कौन हैं नवाब मलिक?
नवाब मलिक महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और दो बार विधायक रह चुके हैं. मलिक वर्तमान में मुंबई में अणुशक्ति नगर सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं. इस बार, अजित पवार की एनसीपी ने इस सीट से अपनी बेटी सना मलिक को मैदान में उतारा है. सना मलिक का मुकाबला फहाद अहमद से है, जो हाल ही में शरद पवार के नेतृत्व वाले एनसीपी गुट में शामिल हुए हैं. फहाद अहमद अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति हैं.
अबू आजमी का गढ़ है मानखुर्द शिवाजी नगर सीट
नवाब मलिक ने पहले कहा था, "मैं 29 अक्टूबर को मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करूंगा. जनता ने मुझसे यहां से चुनाव लड़ने का आग्रह किया है. मानखुर्द शिवाजी नगर में चल रही गुंडागर्दी और नशे के कारोबार से जनता बहुत परेशान है. जनता बदलाव चाहती है और मैं मानखुर्द शिवाजी नगर से चुनाव लड़ूंगा और निश्चित रूप से जीतूंगा. मुझे परवाह नहीं है कि कौन मेरा विरोध कर रहा है, जनता मेरा समर्थन कर रही है". मानखुर्द शिवाजी नगर सीट समाजवादी पार्टी के अबू आज़मी का गढ़ है, जो 2009 से यहां से जीतते आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Elections: MVA या महायुती… महाराष्ट्र में कौन मारेगा बाजी?