गणेश चतुर्थी पर CJI डीवाई चंद्रचूड़ के घर जा PM मोदी ने उतारी बप्पा की आरती, VIDEO देख बोले लोग- ये तो...
गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली में सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ के आवास पहुंचे, जहां उन्होंने गणेश भगवान की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (11 सितंबर, 2024) को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड़ के घर गणेश पूजा के लिए पहुंचे. गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में पीएम ने न सिर्फ वहां हाजिरी लगाई बल्कि पूजा-अर्चना के साथ बप्पा की आरती भी उतारी. समाचार एजेंसी 'पीटीआई' की ओर से जारी किए गए 32 सेकेंड्स के वीडियो में सीजेआई और उनकी धर्मपत्नी पीएम नरेंद्र मोदी का वेलकम करते नजर आए.
महाराष्ट्रियन लुक में सीजेआई के दिल्ली स्थित आवास पहुंचे नरेंद्र मोदी ने बुधवार (11 सितंबर, 2024) रात को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फोटो शेयर करते हुए बताया कि वह सीजेआई के घर गणेश पूजा में शामिल होने पहुंचे. पीएम की ओर से लिखा गया, "मैं सीजेआई जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के आवास पर गणेश पूजा में शामिल हुआ. भगवान श्री गणेश हम सभी को सुख, समृद्धि और अद्भुत स्वास्थ्य का आशीर्वाद दें."
देखें, CJI के घर PM नरेद्र मोदी ने क्या-क्या किया?:
VIDEO | PM Modi (@narendramodi) participates in Ganpati Puja at CJI DY Chandrachud's residence in Delhi.
— Press Trust of India (@PTI_News) September 11, 2024
(Source: Third Party) pic.twitter.com/yHhEwmJb6i
सीजेआई के घर बप्पा की पूजा करते हुए पीएम का वीडियो देखने के बाद एक्स यूजर्स ने प्रतिक्रियाएं दीं. पीएम नरेंद्र मोदी के मराठी लुक को @iViratChaudhary ने कहा कि ये तो पिक्चर ऑफ दि डे है. @nandiniidnani69 की ओर से कहा गया, "नरेंद्र मोदी, बप्पा आपको राष्ट्र विरोधी ताकतों स लड़ने का साहस दें."
यह भी पढ़ेंः 'टांग चंद्रबाबू नायडू ने दी तो हाथ नीतीश कुमार से...', 'जख्मी' मोदी सरकार पर J&K से कांग्रेस चीफ का प्रहार!
@SanghiPrince नाम के हैंडल से लिखा गया, "हिंदू राष्ट्र के लिए नरेंद्र मोदी परफेक्ट हिंदू लीडर हैं." हालांकि, @y0geshtweets ने कहा कि पीएम को नॉर्थ ईस्ट के मणिपुर जाना चाहिए, जो कि जल रहा है पर वह वहां जाने से डरते हैं. @aesth_ayush ने दावा किया यह तो सिर्फ चुनावी पूजा है, जबकि @Chaotic_mind99 के हैंडल से कहा गया, "खुद के फोटो सेशन के लिए किसी के घर में कैमरा ले जाना, यह निजता का उल्लंघन है."
यह भी पढ़ेंः जो मुद्दा बरसों से भुनाती रही BJP, अब उसी राह पर NC: J&K चुनाव से पहले उमर अब्दुल्ला का बड़ा दांव!