Maharashtra Elections: 280 करोड़ कैश, ड्रग्स, प्रेशर कुकर... महाराष्ट्र में अब तक चुनाव आयोग ने क्या क्या किया जब्त?
Maharashtra Assembly Election : महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से पहले इलेक्शन कमीशन की फ्लाइंग स्कॉड और पुलिस टीमों ने विभिन्न जगहों से दो दिनों के भीतर करोड़ो रुपए कैश और ड्रग्स जब्त किए हैं.
Maharashtra Assembly Election : महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले इलेक्शन कमीशन की फ्लाइंग स्कॉड और पुलिस टीमों ने पिछले दो दिनों में मुंबई मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र (एमएमआर) में अलग अलग जगह से 7.3 करोड़ रुपये कैश और एक गाड़ी जब्त की है, जिसमें प्रेशर कुकर थे.
एक अधिकारी ने बताया की उन्हें एक अन्य पार्टी की ओर से प्रचार करते हुए प्रेशर कुकर वाले वाहन के बारे में जानकारी मिली थी. उन्होंने बताया कि वाहन की अगली सीट पर विजय चौघुले का पोस्टर मिला, जो आइरोली सीट से इंडिपेंडेंट कैंडिडेट हैं और प्रेशर कुकर 'चुनाव चिह्न' पर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं कैश सीजर के मामले में मुंबई पुलिस ने बीते गुरुवार की रात दक्षिण मुंबई के कालबादेवी में 12 लोगों से 2.3 करोड़ रुपये कैश बरामद किए. वे इतना पैसा क्यों ले जा रहे थे इसका कारण भी नहीं बता पाए.
डॉक्युमेंट्स न होने के चलते कैश जब्त
दूसरी सीजर में मीरा-भायंदर-वसई-विरार पुलिस ने बुधवार को नाकाबंदी के दौरान एक एटीएम वैन रोका और तलाशी ली. उसमें से 3.5 करोड़ रुपये मिले, जिसे जब्त कर लिया गया है. वैन में मौजूद दो लोग 40 लाख रुपये की जानकारी दे पाए, लेकिन बाकी रकम के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दे सके. प्राइवेट बैंक के लिए यह कैश होने का दावा किया गया, लेकिन डॉक्युमेंट्स न होने के चलते कैश जब्त कर लिया गया है. तीसरे मामले में मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान एक गाड़ी से 1.5 करोड़ रुपये कैश जब्त किया गए.
280 करोड़ कैश के अलावा ड्रग्स भी बरामद
महाराष्ट्र में चुनाव की घोषणा के बाद से लगभग 280 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं, जो पिछले चुनावों की तुलना में काफी ज्यादा है. अकेले राज्य में कैश जब्ती की रकम 73.11 करोड़ रुपये है, जबकि 37.98 करोड़ रुपये की शराब, 37.76 करोड़ रुपये के ड्रग्स और 90.53 करोड़ रुपये कीमत की वैल्यूएबल्स भी जब्त की गई है. इसके अलावा राज्य भर में 91 निर्वाचन क्षेत्रों को एक्सपेंडिचर सेंसिटिव कांस्टीट्यूएनसीस (ESC) के रूप में चिह्नित किया गया है, जहां मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रलोभनों की संभावना अधिक है.
पालघर में गाड़ी से मिले 3 करोड़ से ज्यादा कैश
वहीं पालघर में एक कार वाडा पाली मार्ग पर विक्रमगढ़ की ओर जा रही थी. पुलिस को संदेह हुआ और कार के चालक से पूछताछ की और जांच के बाद पता चला है कि कार में करीब तीन करोड़ सत्तर लाख की रकम थी. वाहन क्रमांक एमएच 43 सीई 4051 शुक्यूरिटीज़ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की यह कार चिंचपाडा दीधे रोड ऐरोली से विक्रमगढ़ जा रही थी.
नहीं मिल रहा राजनीतिक कनेक्शन
मतदान 20 नवंबर को होना है और जैसे जैसे चुनाव तारीख नजदीक आ रही है इस तरह के नगदी बरामदी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है, लेकिन इस सवाल का जवाब नहीं मिल रहा है कि आखिर कैसे इतनी बड़ी मात्रा में पैसे बरामद होने के बाद भी जांच एजेंसियों को इन पैसों का राजनीतिक कनेक्शन नहीं मिल पाता है.
यह भी पढ़ें- Maharashtra Assembly Elections: 'वे तो झूठों के सरदार', PM मोदी की कोरे संविधान वाली टिप्पणी पर खरगे का पलटवार