Maharashtra Assembly Election Opinion Poll: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार खत्म होने में महज कुछ घंटों का वक्त रह गया है. राज्य में चुनाव जीतने के लिए सभी दलों ने कमर कस ली है. राज्य की सत्ता पर बीजेपी एक बार फिर से काबिज होना चाहती है तो वहीं विपक्षी दलों की कोशिश है कि बीजेपी को दोबारा सत्ता में आने से रोका जाए. बीजेपी की सहयोगी शिवसेना भी सीएम पद पर दावा ठोंक रही है.


वोटिंग के लिए जैसे-जैसे वक्त करीब आ रहा है राज्य में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. प्रदेश के नेता अपने समीकरण साधने में जुट गए हैं. हर पार्टी जीत का दावा कर रही है. हर नेता अपने आप को विजेता के रूप में देखना चाहते हैं.


लेकिन चुनाव से पहले एबीपी न्यूज़/सी वोटर के ओपिनियन पोल में राज्य की जनता ने अपना मत साफ कर दिया है. राज्य के लोग एक बार फिर से देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं.


महाराष्ट्र में सीएम की पसंद कौन ?


ओपिनियन पोल में 35 प्रतिशत वोटर चाहते हैं कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को एक बार फिर से मौका मिले. वहीं 5 प्रतिशत लोग चाहते हैं कि उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बनें. एनसीपी प्रमुख शरद पवार को 7 फीसदी लोग मुख्यमंत्री पद पर देखना चाहते हैं.


बता दें कि राज्य में कुल 288 विधानसभा सीटें हैं. पिछले चुनाव में बीजेपी 122 सीटें जीतकर राज्य में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी. साल 2014 के विधानसभा चुनावों में सभी पार्टियां अलग-अलग चुनावी मैदान में उतरी थी.


(सर्वे में हमने महाराष्ट्र के 19489 लोगों से बात की है. सर्वे 16 सितंबर से 16 अक्टूबर के बीच किया गया है.)


यह भी पढ़ें-


Haryana Assembly Election 2019 Opinion Poll: हरियाणा में बीजेपी की बल्ले-बल्ले, जीत सकती है 90 में से 83 सीटें


ABP Opinion Poll: महाराष्ट्र और हरियाणा में बीजेपी की बंपर जीत, सत्ता बचाने में होगी कामयाब