Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव की मतगणना के बीच शिवसेना (UBT) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने महा विकास आघाड़ी (MVA) की जीत का पूरा विश्वास जताया. चतुर्वेदी ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता महायुति को नकारते हुए MVA को साधारण बहुमत से जीत दिलाएगी और राज्य में सरकार बनाने का मौका देगी. उन्होंने ये भी दावा किया कि MVA की वापसी सुनिश्चित है और परिणामों के साथ पार्टी उत्सव मनाएगी.
प्रियंका चतुर्वेदी ने इस दौरान महायुति गठबंधन पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 2.5 सालों में सरकार ने भ्रष्टाचार, महिलाओं के खिलाफ अपराध और किसानों की समस्याओं को नजरअंदाज किया. उनका कहना था कि महायुति ने महाराष्ट्र की जनता की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है जिससे लोगों में असंतोष बढ़ा है.
प्रियंका चतुर्वेदी का बयान: "हमारी जीत तय"
चतुर्वेदी ने आगे कहा "हमारी जीत पूरी तरह से तय है. जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ेगी परिणाम साफ होते जाएंगे. शुरुआत में पोस्टल बैलट की गिनती की जा रही है, लेकिन मुझे विश्वास है कि सुबह 11 बजे से 12 बजे के बीच तस्वीर पूरी तरह से साफ हो जाएगी."
उन्होंने कहा "महाराष्ट्र की जनता ने अपने विकास और सुरक्षा के लिए MVA को चुना है और यही कारण है कि हम एक बार फिर से सरकार बनाएंगे." प्रियंका ने महायुति गठबंधन के शासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा और उनके सहयोगियों ने चुनावी वादों को पूरा नहीं किया और जनता के मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया.
चुनावी तस्वीर स्पष्ट होने का इंतजार
प्रियंका चतुर्वेदी का मानना है कि जैसे-जैसे मतगणना के रुझान सामने आएंगे. महाराष्ट्र के राजनीतिक रूपरेखा में बदलाव आएगा. हालांकि उन्होंने शुरुआती रुझानों के बारे में टिप्पणी करते हुए कहा कि ये सिर्फ एक प्रारंभिक संकेत है और परिणामों का वास्तविक आकलन आने वाले घंटों में किया जाएगा.